{“_id”:”66f38f7ce346fbb797029996″,”slug”:”firing-bilaspur-a-person-was-shot-at-in-behal-of-sri-nayanadevi-admitted-to-aiims-2024-09-25″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bilaspur News: युवक पर दागीं तीन गोलियां, पीठ में लगने से घायल, गुस्साए परिजनों का फोरलेन पर एक घंटा चक्का जाम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Published by: Krishan Singh
Updated Wed, 25 Sep 2024 07:24 PM IST
बिलासपुर जिले के उपमंडल श्री नयनादेवी के बेहल में किसी बात को लेकर हुए विवाद के दौरान एक व्यक्ति पर दूसरे गुट ने गोलियां चला दीं।
अपराध(सांकेतिक) – फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
Trending Videos
विस्तार
उपमंडल श्री नयना देवी जी के बैहल में गोलीबारी की घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। वारदात में गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हुआ है। घटना के पीछे दो समुदायों के बीच चल रही पुरानी रंजिश बताई जा रही है। घायल का उपचार पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है। पुलिस ने पांच आरोपियों पर हत्या का प्रयास करने सहित आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने पहले एक युवक के साथ मारपीट की और मौके से भाग गए। कुछ समय बाद जब मारपीट का शिकार हुए युवक को उसके चचेरे भाई घर छोड़ने जा रहे तो आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ फिर आए और हमला कर दिया। इसी बीच एक आरोपी ने तीन गोलियां दाग दीं।
Trending Videos
एक गोली मारपीट का शिकार हुए युवक के चचेरे भाई की पीठ में लग गई। इधर, गोलीकांड से गुस्साए ग्रामीणों ने किरतपुर-नेरचौक फोरलेन को गरामोड़ा में जाम कर दिया। आरोपियों को पकड़ने की मांग करते ग्रामीण फोरलेन पर धरने पर बैठ गए। इससे दोनों ओर लंबा जाम लग गया। पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर करीब एक घंटे के बाद ग्रामीण फोरलेन से हटे। ग्रामीण बुधवार सुबह करीब 11:00 बजे गरामोड़ा टोल बैरियर के पास किरतपुर-नेरचौक पर एकत्रित हो गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव चौधरी, डीएसपी श्री नयनादेवी जी विक्रांत बोंसरा सहित कोट कहलूर थाना ने टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों को काफी देर तक समझाने की कोशिश, लेकिन ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े रहे। इसके बाद एएसपी शिव चौधरी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि दो दिन में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया।