Published On: Fri, Sep 20th, 2024

Angry Pensioners Opened Protest Due To Non-payment Of Pending Financial Benefits – Amar Ujala Hindi News Live


Angry pensioners opened protest due to non-payment of pending financial benefits

डीसी कार्यालय के बाहर पेंशनरों ने किया प्रदर्शन।
– फोटो : संवाद

विस्तार


हिमाचल में आर्थिक तंगहाली से जूझ रही सुक्खू सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम ले रहीं। डीए और एरियर को लेकर कर्मचारियों की नाराजगी के बाद अब देरी से पेंशन मिलने से नाराज  पेंशनरों ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। डीए और छठे वेतनमान के संशोधित एरियर का भुगतान नहीं होने से नाराज पेंशनरों ने शुक्रवार को जिला मुख्यालयों में प्रर्दशन किया। हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की शिमला शहरी इकाई ने बुधवार को उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

Trending Videos

इस दौरान डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा गया। शहरी इकाई के अध्यक्ष आत्मा राम शर्मा ने सरकार से पेंशनरों को जल्द से जल्द सभी वित्तीय लाभों का भुगतान करने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि पेंशनर की सरकार के पास डीए की तीन किस्तें लंबित हैं। सरकार पेंशनरों को 12 फीसदी डीए जारी करे। एसोसिएशन ने टूक कहा कि सभी पेंशनरों के खाते में महीने की पहली तारीख को पेंशन डाली जानी चाहिए।

डीए, एरियर समेत मेडिकल बिल भी लंबित

आत्मा राम शर्मा ने कहा कि सरकार के नकारात्मक रवैये के चलते प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 से छठे वेतन आयोग के संशोधित एरियर का भुगतान नहीं हुआ है। जनवरी 2016 से लेकर दिसंबर 2021 तक सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को अभी तक पेंशन के पूरे लाभ नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि डीए एरियर का भुगतान तो दूर मेडिकल बिल भी काफी समय से लंबित पड़े हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>