{“_id”:”66ebc0a9d5b06cf9ce00488a”,”slug”:”protest-by-karni-sena-in-nerwa-in-sanjauli-masjid-dispute-strong-police-arrangements-2024-09-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Shimla Masjid Row: संजौली मस्जिद विवाद में नेरवा में करणी सेना का प्रदर्शन, पुलिस के पुख्ता प्रबंध”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, नेरवा (रोहड़ू)।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Thu, 19 Sep 2024 11:42 AM IST
वीरवार को नेरवा में राष्ट्रीय करणी सेना ने धरना प्रदर्शन व रोष रैली निकालने की घोषणा की है। अभी तक सभी व्यापारियों ने दुकानें सुबह से बंद कर दी हैं।
नेरवा में करणी सेना का प्रदर्शन – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
विस्तार
संजौली मस्जिद विवाद में राष्ट्रीय करणी सेना ने नेरवा में आज धरना प्रदर्शन व रोष रैली निकालने की घोषणा की है। वहीं, पुलिस ने सांप्रदायिक टकराव से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध किए हैं। नेरवा बाजार में बुधवार को ही अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है। करणी सेना के अध्यक्ष मुकेश खुरानटा ने कहा कि आज बाजार में शांतिपूर्वक रैली निकालकर रोष प्रकट किया जाएगा। उन्होंने समस्त हिंदू समाज से इस रैली में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की है।
Trending Videos
इससे पहले सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में उनकी ओर से कहा गया था कि वीरवार को नेरवा में उनके संगठन की ओर से किए जाने वाले प्रदर्शन को किसी कारणवश रद्द करना पड़ रहा है, लेकिन मुकेश खुरानटा ने कहा कि प्रदर्शन रद्द नहीं किया है। उन्होंने कहा कि वीरवार को सुबह 10 बजे प्रदर्शनकारी चौपाल से नेरवा की ओर कूच करेंगे। डुंडी माता मंदिर तक रैली निकाली जाएगी। चौपाल थाना के डीएसपी सुशांत शर्मा ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।
अभी तक सभी व्यापारियों ने दुकानें सुबह से बंद कर दी हैं। इस विषय में डीएसपी चौपाल सुशांत शर्मा ने बताया कि प्रशासन ने किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।