Published On: Wed, Sep 18th, 2024

14 Has And 24 Secretariat Services Officers Will Retire In 2025 In Himachal – Amar Ujala Hindi News Live


14 HAS and 24 secretariat services officers will retire in 2025 in himachal

हिमाचल सरकार।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हिमाचल प्रदेश में साल 2025 के दौरान 14 एचएएस, 24 सचिवालय सेवाओं के अधिकारी सेवानिवृत्त होंगे। कार्मिक विभाग की ओर से बुधवार को इस बाबत अधिसूचना जारी की गई। हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाओं के अधिकारियों में साल 2006 बैच के सतीश कुमार शर्मा, आशीष कुमार कोहली, 2009 बैच से सुषमा वत्न, 2011 बैच से हरिसिंह राणा, टशी संदूप, संजय कुमार धीमान, डॉ. हरीश गंजू, 2012 बैच से संजीव सूद, विवेक महाजन और सुरेंद्र माल्टू, 2015 बैच से प्रवीण कुमार टॉक, 2018 बैच से यादवेंद्र पॉल, 2020 बैच से बिमला देवी और 2021 बैच से मनोज कुमार साल 2025 के विभिन्न माह में सरकारी सेवाओं से सेवानिवृत्त होंगे।

Trending Videos

राज्य सचिवालय सेवाओं से जगदंबा देवी, प्रदीप कुमार, तोता राम, बलवीर सिंह, जगन्नाथ उपाध्याय, अनिल कुमार कटोच, तूलिका शर्मा, अमर सिंह, सीमा सागर, देवेश कुमार गुप्ता, दुर्गेश नंदिनी, भुवनेश्वर शर्मा, रीता वालिया, प्रताप सिंह, सुशील कुमार, वनिता सूद, दिलजीत कुमार मेहता और नरेंद्र कुमार भारद्वाज भी अगले साल सेवानिवृत्त होंगे। इनके अलावा बसंत कुमार भट्ट, अनूप कुमार, सुरेश कुमार, अश्वनी कुमार और विधि विभाग से राजेंद्र सिंह तोमर और बबीता नेगी की सेवानिवृत्ति भी अगले वर्ष होगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>