मुझे खुशी होती है; कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने क्यों की पीएम मोदी की तारीफ

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम लोग अंग्रेजी भाषा से बाहर निकलें और हिंदी भाषा का अधिक से अधिक प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भी विभिन्न देशों में अपनी मातृभाषा का प्रयोग अपने संबोधन में करते हैं।


तू-तू-मैं-मैं की राजनीति के बीच ऐसा कम ही देखने को मिलता है जब नेता किसी बात के लिए अपने विरोधी की तारीफ करें। खासकर बात जब कांग्रेस और भाजपा की हो तो यह और भी दुर्लभ हो जाता है। यही वजह है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे और लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने विदेशों में हिंदी भाषा में बात करने के लिए पीएम मोदी की सराहना की है।
विक्रमादित्य सिंह ने शनिवार को हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि हम सभी को हिंदी भाषा पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज हिंदी भाषा को विश्व भर में अलग पहचान मिली है और भारत देश आज विश्व भर में एक सशक्त देश के रूप में जाना जाता है। वह शिमला में ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में भाषा और संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय हिंदी दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम लोग अंग्रेजी भाषा से बाहर निकलें और हिंदी भाषा का अधिक से अधिक प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भी विभिन्न देशों में अपनी मातृभाषा का प्रयोग अपने संबोधन में करते हैं जिससे हमारे देश को एक अलग पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि जी-20 समिट का आयोजन दिल्ली में किया गया जिसमें विभिन्न देशों ने भाग लिया और हमारे देश को एक सशक्त देश के रूप में पहचान मिली है।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा, ‘मुझे इस बात की खुशी है कि भारत सरकार हिंदी को विश्व स्तर पर बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। बहुत खुशी होती है जब भारत के प्रधानमंत्री अमेरिका में जाकर, वॉइट हाउस में जब भारत की ओर से संवाद करते हैं तो वह हिंदी में करते हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात है।’ विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आजादी के इतने सालों बाद भी हम गुलामी वाली मानसिकता से नहीं निकल पाए हैं, कोई गलत हिंदी बोलता है तो शर्म नहीं आती, लेकिन अंग्रेजी गलत बोल जाए तो शर्म महसूस करता है।