Published On: Sun, Sep 15th, 2024

Shimla Mosque Dispute Case Filed Against 50 People Including Vhp Leaders Former Councillors – Amar Ujala Hindi News Live


संजौली इलाके में एक मस्जिद के अवैध हिस्से को गिराने की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन मामले में विहिप नेताओं, पूर्व पार्षदों और पंचायत प्रमुख समेत 50 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। 


Shimla Mosque Dispute Case filed against 50 people including VHP leaders former councillors

संजौली में प्रदर्शन। (फाइल फोटो)।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos



विस्तार


पुलिस ने रविवार को बताया कि संजौली इलाके में एक मस्जिद के अवैध हिस्से को गिराने की मांग को लेकर पिछले सप्ताह यहां आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा के लिए विहिप नेताओं, पूर्व पार्षदों और पंचायत प्रमुख समेत 50 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। 11 सितंबर को प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प की, बैरिकेड तोड़ दिए और पथराव किया, जबकि पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें और लाठियां चलाईं। पुलिस और महिलाओं समेत करीब 10 लोग घायल हो गए।

Trending Videos

‘भड़काने वाले लोगों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड एकत्र’

शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि विरोध प्रदर्शन को भड़काने वाले लोगों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड एकत्र किए गए हैं और और मामले दर्ज किए जाएंगे। अधिकारी ने कहा, “सीसीटीवी फुटेज, वीडियो और फोटोग्राफ में लोगों के हाथ में पत्थर लिए हुए होने के सबूत हैं, जिन्हें ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों पर फेंका गया।” अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने अब तक जिन 50 लोगों की पहचान की है और आठ मामले दर्ज किए हैं उनमें विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता, पंचायत प्रमुख और उनके प्रतिनिधि, पूर्व पार्षद और दुकानदारों के अलावा चौपाल और ठियोग के लोग शामिल हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>