Published On: Sun, Sep 15th, 2024

Himachal Band Wide Impact In Hp Businessmen Took Out Rallies Recite Hanuman Chalisa – Amar Ujala Hindi News Live


Himachal Band wide impact in HP businessmen took out rallies recite Hanuman Chalisa

डिजाइन फोटो।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


हिमाचल प्रदेश में शनिवार को बंद का व्यापक असर दिखा। प्रदेश में कारोबारियों ने रैलियां निकालीं। हिंदू संगठनों और व्यापार मंडल की कॉल पर दो से तीन घंटे दुकानें बंद रखीं। हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। इस दौरान बाहर से आने वाले लोगों के पंजीकरण की मांग उठाई गई। साथ ही संजौली में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज की निंदा की गई। 

Trending Videos

ऊना, अंब और दौलतपुर चौक क्षेत्र में दो घंटे तक बाजार बंद रखे गए। रामपुर में शनिवार को बाजार बंद रहा। रोहड़ू में एक बजे तक दुकानें बंद रहीं। जिला मुख्यालय कुल्लू में हिंदू संगठनों ने शनिवार को धरना-प्रदर्शन किया। संगठनों ने रामशिला से लेकर ढालपुर एसडीएम कार्यालय तक प्रदर्शन कर नारेबाजी की। सैकड़ों की संख्या में एकत्रित लोगों ने हुए हिंदुओं ने कुल्लू के अखाड़ा बाजार में बनी मस्जिद को हटाने की बात कही। इस दौरान रामशिला में हनुमान चालीसा का पाठ कर धरना शुरू किया। 

व्यापार मंडलों के आह्वान पर किए गए बंद में सभी दुकानदारों ने सहयोग किया। भुंतर में कुछ मॉल को व्यापार मंडल ने बंद करवाया। कुल्लू, मनाली, पतलीकूहल, बंजार में बाजार दो से तीन घंटे बंद रखे गए। किसी तरह का विवाद न हो, इसके लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। उधर, छोटी काशी मंडी सहित जिले के बाजार दो से तीन घंटों तक बंद रहे। इस दौरान कुछ बाजारों में इक्का-दुक्का दुकानें ही खुलीं। मंडी में सुबह नौ से 11 बजे तक बाजार बंद रहे। सुंदरनगर में तीन घंटों तक बाजार बंद रहा। यहां सुबह 9 से 12 बजे तक व्यावसायिक गतिविधियां ठप रहीं। 

मंडी के धर्मपुर में सुबह 9 से 11 बजे तक व्यापारियों ने बंद का पूर्ण समर्थन किया। वहीं, नेरचौक बाजार दो घंटों तक बंद रहा। जोगिंद्रनगर में भी करीब तीन घंटों तक बाजार बंद रहा। जोगिंद्रनगर में व्यापार मंडल सहित हिंदू संगठनों ने रोष रैली भी निकाली। सुंदरनगर में भी लोगों ने प्रदर्शन किया। बिलासपुर बाजार दोपहर 12:00 बजे, घुमारवीं बाजार दोपहर 1:00 बजे और झंडूता बाजार 1:30 बजे तक बंद रहा। पांवटा साहिब में दोपहर एक बजे तक बाजार बंद रखा गया। शिमला और सोलन में दुकानें खुली रहीं, परवाणू में बाजार बंद रहे। सोलन शहर में रविवार को दुकानें बंद रहेंगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>