{“_id”:”66e513af0f283a4be908a83b”,”slug”:”hindu-organizations-protest-in-sunni-today-on-sanjauli-mosque-illegal-construction-and-movement-of-migrants-s-2024-09-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Himachal: अवैध निर्माण मामले पर सुन्नी में हिन्दू संगठनों का प्रदर्शन आज, प्रदेश में दो घंटे दुकानें बंद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिमला
Published by: Krishan Singh
Updated Sat, 14 Sep 2024 10:11 AM IST
संजौली स्थित मस्जिद में अवैध निर्माण हटाने और प्रवासियों की जांच की मांग को लेकर शिमला ग्रामीण विधानसभा के सुन्नी में आज हिन्दू संगठनों के लाेग प्रदर्शन करने जा रहे हैं।
सुन्नी व भुंतर बाजार बंद। – फोटो : संवाद
Trending Videos
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के संजौली स्थित मस्जिद में अवैध निर्माण हटाने और प्रवासियों की जांच की मांग को लेकर शिमला ग्रामीण विधानसभा के सुन्नी में आज हिन्दू संगठनों के लाेग प्रदर्शन करने जा रहे हैं। सुन्नी बाजार में प्रदर्शन को देखते हुए ज्यादातर दुकानें बंद हैं। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से यहां बड़ी संख्या में पुलिस जवान तैनात हैं। स्थानीय थाने के अलावा बटालियन से भी रिजर्व मंगवाई गई है। हालांकि, इसकी प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गई है। बावजूद इसके पुलिस ने एहतियात के ताैर पर अतिरिक्त फोर्स यहां तैनात कर दी है। एडीएम (कानून-व्यवस्था) अजीत भारद्वाज ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे और हर स्थिति पर नजर रखेंगे। लोगों के मुताबिक क्षेत्र में विशेष समुदाय और प्रवासियों की संख्या बढ़ रही है।
Trending Videos
यहां एक मस्जिद भी बन गई। किसी को पता नहीं है कि मस्जिद किसकी जमीन पर बनी है। अवैध है या वैध, इस बारे में प्रशासन को भी कोई जानकारी नहीं है। उधर, हिंदू जागरण मंच के पूर्व पदाधिकारी कमल गौतम ने संजौली में हिंदू समाज पर लाठीचार्ज के विरोध में प्रदेश बंद का आह्वान किया है। हिमाचल व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष सोमेश शर्मा और महामंत्री राकेश कैलाश ने कहा कि िहंदू संगठनों के हिमाचल बंद का व्यापारी समर्थन करते हैं। शनिवार को सुबह 9 से 11 बजे तक व्यापारी दुकानें बंद रखकर इसमें सहयोग करेंगे। उधर, राजधानी शिमला में दुकानें खुली रहेंगी। इसी के तहत कुल्लू के भुंतर में भी दुकानें बंद रखी गईं।