Published On: Thu, Sep 12th, 2024

Hp Politics: Jairam Thakur Said Congress Ministers Are Talking Baseless Things, Allegations Against The Previo – Amar Ujala Hindi News Live – Hp Politics:जयराम ठाकुर बोले


अमर उजाला ब्यूरो, शिमला
Published by: Krishan Singh

Updated Thu, 12 Sep 2024 06:30 PM IST

 जयराम ठाकुर ने हिमाचल सरकार के मंत्री अनिरुद्ध सिंह के सभी आरोपों तथ्यहीन बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी नाकामी छिपाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है। 


HP Politics: Jairam Thakur said Congress ministers are talking baseless things, allegations against the previo

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह के आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मंत्री सरासर झूठ बोलकर अपनी नाकामी का ठीकरा हमारे सिर फोड़ना चाहते हैं। कांग्रेस आलाकमान की नाराजगी से वह डर गए हैं और अपना बयान बदल रहे हैं। विधानसभा में दिए गए बयान के बाद उन पर आलाकमान का भारी दबाव है। उन्हें मंत्री पद से हटाने के लिए मुख्यमंत्री को स्पष्ट निर्देश आलाकमान की ओर से दिए गए हैं। सुक्खू सरकार उन्हीं से ही उनके बयान आधारहीन बयान दिलवाकर का डैमेज कंट्रोल करवाना चाहती है।

Trending Videos

उनसे अनर्गल आरोप लगवाए जा रहे हैं, इसलिए मंत्री भाजपा के सिर पर ठीकरा फोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी नाकामी छिपाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है। मुख्यमंत्री, सरकार के मंत्री और कांग्रेस पार्टी सभी संजौली मस्जिद प्रकरण में पूरी तरह से बेनकाब हो गए हैं। बीते कल प्रदर्शन कर रहे लोगों पर सरकार की ओर से लाठीचार्ज करवाने के खिलाफ प्रदेश के लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। सरकार और मुख्यमंत्री का रवैया पिछले दिन के मामले में बेहद निराशाजनक रहा। सरकार जनभावनाओं को समझने और उसका सम्मान करने में पूरी तरह नाकाम रही। अवैध निर्माण पर त्वरित कार्रवाई करना तो दूर सरकार अभी भी जनभावनाओं को ठेस पहुंचा रही है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>