हिमाचल के इन जिलों में आ सकती है अचानक बाढ़, IMD ने जारी की चेतावनी
मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी जारी की है। चेतावनी है बाढ़ आने की। इसके लिए शिमला, किन्नौर और सिरमौर जिले बताए हैं। कहा है कि इन जिलों के कुछ हिस्सों में मध्यम बाढ आ सकती है, इसलिए लोगों को सावधान रहने की चेतावनी जारी की है। विभाग ने बारिश, बाढ़, बिजली और आंधी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। अनुमान लगाया है कि 12 में से 5 जिलों के अलग-अलग स्थानों पर भीषण बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं।
हल्की बारिश के बाद भारी बारिश का अनुमान
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया है कि किन्नौर, मंडी, सिरमौर, सोलन और शिमला जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। इससे पेड़ों, घरों, फसलों, कच्चे घरों और कमजोर ढांचों को नुकसान हो सकता है। इसके अलावा गुरुवार को राज्य के कई हिस्सों में मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिली। बीते दिन यानी बुधवार को सिरमौर जिले के धौलाकुआं में 26 मिमी बारिश दर्ज की गई।
औसत से कम दर्ज की गई बारिश
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने डाटा जारी करके बताया है कि बुधवार तक राज्य में कुल 37 सड़कें बंद थीं। इसके अलावा बिजली से जुड़ी 106 योजनाएं बाधित थीं। इसके पीछे की वजह बारिश ही है। इतनी बारिश के बावजूद कुछ आंकड़े चौकाने वाले हैं। आपको बता दें कि इस सीजन में हिमाचल प्रदेश में 27 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। अगर 27 जून की तारीख को प्रदेश में मानसून की शुरूआत माने तो अब तक कुल 539 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जबकि राज्य का औसत 678.4 मिमी है।
इस मॉनसून 158 मौतें, 1305 करोड़ का नुकसान
मगर इस बीच बारिश और इससे पैदा होने वाली समस्याओं के चलते राज्य में 158 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही 30 लोगों की अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। यह आंकड़ा 27 जून से लेकर 7 सितंबर तक का है। इस मॉनसून में होने वाले नुकसान को अगर पैसे में आंका जाए तो यह करीब 1305 करोड़ है।