Himachal: 65 High Schools And 18 Senior Secondary Schools With 20 Students Will Be Merged – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Himachal: 20 विद्यार्थियों की संख्या वाले 65 उच्च और 18 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय होंगे मर्ज himachal: 65 high schools and 18 senior secondary schools with 20 students will be merged](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/09/09/school-shimla_506afa1834f2cd40b866644359b91fa5.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सरकारी स्कूल(सांकेतिक)।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में 20 विद्यार्थियों की संख्या वाले 65 हाई और 18 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मर्ज होंगे। उच्च शिक्षा निदेशालय ने जिलों से डाटा एकत्र कर सरकार को प्रस्ताव भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। इन 83 स्कूलों के नजदीक सटे स्कूलों और वहां पंजीकृत विद्यार्थियों की जानकारी भी साथ में दी जाएगी। शिमला में 40, लाहौल-स्पीति में 22, किन्नौर में 9 स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या कम है। कांगड़ा के पांच, हमीरपुर के तीन और ऊना, कुल्लू, चंबा व मंडी में एक-एक कम विद्यार्थियों की संख्या वाले स्कूल हैं।
बीते दिनों ही प्रदेश सरकार ने पांच विद्यार्थियों की संख्या वाले 419 प्राइमरी-मिडल स्कूल मर्ज किए हैं। प्राइमरी स्कूलों को दो किलोमीटर और मिडल स्कूलों को तीन किलोमीटर के दायरे में मर्ज किया गया है। मर्ज किए गए स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को नजदीकी स्कूलों में दाखिले दे दिए गए हैं। यहां से शिक्षकों और गैर शिक्षकों को बदलने की प्रक्रिया इन दिनों जारी है। अब दूसरे चरण में 20 विद्यार्थियों की संख्या वाले हाई स्कूलों और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों को मर्ज करने की तैयारी शुरू हो गई है। निदेशालय ने 83 ऐसे स्कूल चिन्हित कर लिए हैं। जहां 20 या इससे कम विद्यार्थी ही पंजीकृत हैं। मर्ज किए जाने वाले स्कूलों से कितनी दूरी पर नजदीक स्कूल हैं, इसकी जानकारी भी सरकार को दी जाएगी।