Published On: Wed, Sep 11th, 2024

Vikramaditya Singh Said If The Mosque Is Found Illegal Then It Will Definitely Be Demolished – Amar Ujala Hindi News Live – Shimla Sanjauli Masjid:विक्रमादित्य सिंह बोले


Vikramaditya Singh said If the mosque is found illegal then it will definitely be demolished

कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


संजौली इलाके में एक मस्जिद के कथित अवैध निर्माण के मामले पर हिमाचल प्रदेश सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, “यह मामला लंबे समय से लंबित है। जहां तक इसमें अवैध भवन के निर्माण की बात है, उस पर सरकार ने संज्ञान लिया है। मैंने विधानसभा में भी मजबूती से कहा है कि जैसे ही इसमें फैसला आता है और अगर ये अवैध पाया जाता है तो निश्चित तौर पर इसे ध्वस्त किया जाएगा। मगर हमें कानून की प्रक्रिया से आगे चलना है। हम चाहते हैं कि हिमाचल प्रदेश में शांति का माहौल बना रहे।”

Trending Videos

 

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते वीरभद्र सिंह ने ही 2006 में धर्मांतरण कानून बनाया था। यह हिमाचल के इतिहास में दर्ज है। करोड़ों रुपये मंदिरों के निर्माण को दिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा में विधायक बलवीर वर्मा और हरीश जनारथा ने यह मामला उठाया। पंचायतीराज मंत्री ने भी इस मामले में अपनी बात रखी है। विभाग का मंत्री होने के नाते इसका जवाब दिया गया। संजौली में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात था। प्रदर्शन करना सबका अधिकार है। इसे राजनीतिक रंग नहीं दिया जाएगा। माहौल शांत करने के लिए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, मंत्री, विधायकों से इस मामले में बात होगी। वह इस बारे में मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे।

तहबाजारियों के लिए नियमों को मजबूत करने के लिए बनेगी कमेटी

शिमला। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि धर्मशाला, शिमला और अन्य जिलों में बाहरी राज्यों के लोग हैं। हिमाचल में किसी को आने से नहीं रोका जा सकता है। तहबाजारियों के लिए नियमों को और मजबूत किया जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो इन्हें बदला भी जा सकता है। बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को पंजीकरण व वेरिफिकेशन की जांच होगी। कमेटी में मंत्री, विधायक और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को भी शामिल किया जाएगा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>