{“_id”:”66e1bf7fc5278e33c406fdc7″,”slug”:”hp-rajya-chayan-aayog-first-pilot-recruitment-of-the-state-selection-commission-is-stuck-in-government-tactics-2024-09-11″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Himachal Pradesh Rajya Chayan Aayog: सरकारी दांव-पेच में फंसी राज्य चयन आयोग की पहली पायलट भर्ती”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Wed, 11 Sep 2024 09:34 PM IST
राज्य चयन आयोग हमीरपुर की पहली पायलट भर्ती सरकारी दांव-पेच में उलझ कर रह गई है। बीते 30 मार्च को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) आधार पर यह परीक्षा आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से आयोग ने आयोजित की थी। परीक्षा का परिणाम एजेंसी ने तैयार कर लिया है लेकिन भुगतान न होने से परिणाम लटका है।
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
विस्तार
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर की पहली पायलट भर्ती सरकारी दांव-पेच में उलझ कर रह गई है। नए आयोग के गठन के वक्त भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने के दावे के साथ सरकार ने भर्ती परीक्षाओं के तमाम कामकाज को ऑनलाइन करने का एलान किया था। इसके साथ ही भंग कर्मचारी आयोग के दौर में शुरू हुई पहली ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट (ओटीए) पोस्ट कोड 1073 की लिखित परीक्षा को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) आधार पर करवाने का निर्णय लिया था। परीक्षा हुए पांच माह बीत गए हैं और आउटसोर्स एजेंसी ने नतीजा भी तैयार कर लिया है। इसके बावजूद सरकार की ओर एजेंसी को भुगतान नहीं किया गया है।
Trending Videos
बीते 30 मार्च को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) आधार पर यह परीक्षा आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से आयोग ने आयोजित की थी। परीक्षा का परिणाम एजेंसी ने तैयार कर लिया है लेकिन भुगतान न होने से परिणाम लटका है। सीबीटी के परिणाम के बाद इस भर्ती में अन्य औपचारिकताओं को भी पूरा किया जाना है, लेकिन अभ्यर्थियों को इसके लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। पूर्व के कर्मचारी चयन आयोग ने 30 मार्च 2022 में यह भर्ती परीक्षा विज्ञापित की थी, लेकिन दो साल से अधिक का वक्त बीतने के बाद भी भर्ती अधर में है। कार्मिक विभाग को आयोग की ओर से इस विषय पर पत्राचार भी किया गया है ताकि कर्मचारियों को नवगठित आयोग में नामित कर पायलट भर्ती को पूरा किया जा सके। आयोग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को मिलाकर 15 कर्मी सेवाएं दे रहे हैं।