{“_id”:”66dfcf698dfe7474b30833b7″,”slug”:”ragging-of-a-junior-student-in-a-private-university-of-kandaghat-case-registered-2024-09-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हिमाचल: कंडाघाट के एक निजी विवि में जूनियर छात्र से रैगिंग, केस दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, सोलन
Published by: Krishan Singh
Updated Tue, 10 Sep 2024 10:18 AM IST
सोलन जिले के कंडाघाट क्षेत्र के एक निजी विवि में रैगिंग का मामला सामने आया है। विवि में पढ़ रहे एक जूनियर छात्र ने कुछ वरिष्ठ विद्यार्थियों पर रैगिंग का आरोप लगाया है।
अपराध(सांकेतिक) – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के कंडाघाट क्षेत्र के एक निजी विवि में रैगिंग का मामला सामने आया है। विवि में पढ़ रहे एक जूनियर छात्र ने कुछ वरिष्ठ विद्यार्थियों पर रैगिंग का आरोप लगाया है। पीड़ित छात्र ने शिकायत कंडाघाट पुलिस थाना में की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, जांच के बाद ही पूरे मामले का सच सामने आएगा। जानकारी के अनुसार निजी यूनिवर्सिटी में प्रथम वर्ष में पढ़ने वाले छात्र ने कंडाघाट पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दो दिन पूर्व फाइनल ईयर के कुछ छात्रों ने रैगिंग की।
Trending Videos
कमरे में ले जाकर मारपीट भी की। उसने पुलिस को बताया कि सीनियर्स उसे कई दिन से तंग कर रहे थे और दो दिन पहले यह इसे जबरदस्ती कमरे में ले गए। कमरे में मारपीट के दाैरान उसे चोटें भी आई हैं। मामले में सोमवार को विवि में एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक भी बुलाई गई थी, लेकिन इसमें सीनियर छात्र नहीं पहुंचे। पुलिस ने छात्र की शिकायत पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि रैगिंग को लेकर शिकायत मिली थी। पुलिस जांच कर रही है। आरोपी छात्रों से पूछताछ की जाएगी और उसके बाद ही सच का पता चलेगा।