Published On: Mon, Sep 9th, 2024

Confusion Over Accused Candidates Of Post Code 903, 939 In Paper Leak Case – Amar Ujala Hindi News Live


संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Published by: Krishan Singh

Updated Mon, 09 Sep 2024 10:52 AM IST

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड 903 और 939 में संलिप्त आरोपियों का पुख्ता आंकड़ा स्टेट विजिलेंस ने कार्मिक विभाग को सौंप दिया है।

Confusion over accused candidates of post code 903, 939 in paper leak case

स्टेट विजिलेंस हिमाचल
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


पेपर लीक मामले में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड 903 और 939 में संलिप्त आरोपियों का पुख्ता आंकड़ा स्टेट विजिलेंस ने कार्मिक विभाग को सौंप दिया है। अब सीधे तौर पर सरकार यानी कार्मिक विभाग से राज्य चयन आयोग को इस विषय पर निर्देश जारी होंगे। दो पोस्ट कोड में दर्ज एफआईआर में विजिलेंस जांच के दायरे में कई अभ्यर्थी हैं। इन अभ्यर्थियों की संख्या के बराबर पदों का नतीजा घोषित नहीं किया जाना है। जून माह में कैबिनेट बैठक में विजिलेंस जांच दायरे की इन दोनों भर्तियों का नतीजा घोषित करने को राज्य चयन आयोग को हरी झंडी दी गई थी। लेकिन जांच के दायरे वाले अभ्यर्थियों का आंकड़ा स्पष्ट न होने से नतीजा घोषित करने की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी है। 

Trending Videos

कैबिनेट के निर्णय के बाद बीते जून माह में कुल 16 अभ्यर्थियों को दोनों पोस्ट कोड में संलिप्त पाए जाने की जानकारी सरकार से आयोग को मिली थी। इस जानकारी को पुख्ता करने के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग और कार्मिक विभाग ने विजिलेंस को पत्र लिखा था। अब विजिलेंस ने कार्मिक विभाग को बीते सप्ताह जवाब देने की बात कही है, लेकिन आयोग अभी तक कार्मिक विभाग के निर्देशों का इंतजार कर रहा है। दोनों पोस्ट कोड में कुल 377 पद भरे जाने हैं। इन पदों के लिए हजारों अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया है। स्टेट विजिलेंस हेडक्वार्टर के जनसंपर्क अधिकारी अमित शर्मा का कहना है कि बीते 31 अगस्त को पत्र का जवाब दिया गया है। यह जवाब कार्मिक विभाग को भेजा गया है और इसकी एक कॉपी राज्य चयन आयोग को भी संलग्न की है।

कार्मिक विभाग से इस विषय पर अभी तक पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। इस विषय पर दोबारा बातचीत की जाएगी। –जितेंद्र सांजटा, प्रशासनिक अधिकारी, एचपीएसएससी 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>