Published On: Fri, Sep 6th, 2024

Himachal News Five Posts Of Anganwadi Workers And 21 Posts Of Assistants Will Be Filled In Nurpur – Amar Ujala Hindi News Live


Himachal News Five posts of Anganwadi workers and 21 posts of assistants will be filled in Nurpur

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क

विस्तार


बाल विकास परियोजना नूरपुर के अधीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पांच और आंगनबाड़ी सहायिका के 21 रिक्त पद भरे जाएंगे। नूरपुर के कार्यकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनीत कुमार ने जानकारी दी कि ग्राम पंचायत पुन्दर के आंगनबाड़ी केंद्र सत्यारा, नगर परिषद नूरपुर के आंगनबाड़ी केंद्र नुरपुर 6, ग्राम पंचायत ग्योरा के आंगनबाड़ी ग्योरा 2, गहीलगोड़ की लगोड़ व गहीं केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पांच पदों के लिए आवेदन आंमत्रित किए जाते हैं।

Trending Videos

साथ ही ग्राम पंचायत कोपड़ा के कोपड़ा व ठेहड़ 1, ग्राम पंचायत नागनी नागनी व रिना, धनेटी गारला के सनेका, छतरोली के छतरोली 1, भलेटा के काथल 1, खेल के हंगेरा, पंदरेड़ के पंदरेड़ व ठाणा, ग्राम पंचायत थोड़ा गलोड़, जटोली व चकवन वासा, नागाबाड़ी के राजा का बाग 1, उप्परली खन्नी के उप्परली खन्नी 1, व उप्परली खन्नी 3, बदूही के बदूही 1, भलूण के वारल, ममूहगुरचाल के मेहला, ग्राम पंचायत सदवां के सदवां व ग्राम पंचायत ठेहड के छौ आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के 21 रिक्त पद भरे जाने हैं।

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार की तिथि अभी निर्धारित नहीं की गई है। अतः पात्र उम्मीदवार सादे कागज पर अपने संपूर्ण दस्तावेजों सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी नूरपुर के कार्यालय में आवेदन जमा करवा सकते हैं। आवेदन के लिए 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग की महिला उम्मीदवार ही पात्र होंगी। उम्मीदवार उसी आंगनबाड़ी केंद्र के सर्वे क्षेत्र की स्थाई निवासी हो। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के लिए जमा दो पास होना आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए विकास परियोजना अधिकारी नूरपुर के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर सकते हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>