Published On: Fri, Sep 6th, 2024

Himachal Monsoon Session 2024 Kuldeep Rathore Said Apples From Iran-turkey Will Ruin Himachal Economy – Amar Ujala Hindi News Live – Himachal Monsoon Session 2024:कुलदीप राठौर बोले


कांग्रेस विधायक कुलदीप राठौर ने अफगानिस्तान के रास्ते आने वाले ईरान और तुर्की के सेब से हिमाचल की आर्थिकी बर्बाद होने का मामला उठाया। 

Himachal Monsoon Session 2024 Kuldeep Rathore said Apples from Iran-Turkey will ruin Himachal economy

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और ठियोग के विधायक कुलदीप राठौर
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क

Trending Videos



विस्तार


हिमाचल प्रदेश विधानसभा में प्रदेश की आर्थिकी में पांच हजार करोड़ रुपये का योगदान करने वाले सेब कारोबार का मामला गूंजा। कांग्रेस विधायक कुलदीप राठौर ने अफगानिस्तान के रास्ते आने वाले ईरान और तुर्की के सेब से हिमाचल की आर्थिकी बर्बाद होने का मामला उठाया। प्रश्नकाल के दौरान राठौर ने कहा कि केंद्र सरकार की उदासीनता के चलते प्रदेश के बागवानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से की गई घोषणाओं का जिक्र करते हुए प्रदेश हित में विपक्ष से भी सहयोग की अपील की। राठौर ने कहा कि सेब पर आयात शुल्क 100 फीसदी होना चाहिए।

Trending Videos

राठौर ने कहा कि ईरान व तुर्की का सेब रोका न गया तो हिमाचल की आर्थिकी तहस-नहस हो जाएगी। राठौर ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से इस मामले में केंद्र सरकार से बात करने को कहा, ताकि हिमाचल के बागवानों को राहत मिले। भाजपा विधायक बलबीर वर्मा ने कहा कि सेब और अन्य फलों का रेट बागवान तय करेंगे, वह अभी तक क्यों लागू नहीं किया। उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा के कार्यकाल में विदेशी सेब पर आयात शुल्क लगाने को लेकर एमओयू साइन किया गया था और उसके बाद यह स्थिति बनी है। उन्होंने गढ के हिसाब से सेब न बिकने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि हिमाचल में दर के हिसाब से सेब बिक रहा है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>