Hpbose: Schools In Himachal Will Not Get Any Fee Exemption, They Will Have To Pay Rs 300 Per Student – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने विद्यार्थियों की कम संख्या होने पर भी परीक्षा केंद्र सृजित करने या नवीनीकरण के लिए शुल्क में दी जाने वाली छूट खत्म कर दी है।
![HPBOSE: हिमाचल में स्कूलों को शुल्क में नहीं मिलेगी छूट, प्रति परीक्षार्थी देने होंगे 300 रुपये HPBOSE: Schools in Himachal will not get any fee exemption, they will have to pay Rs 300 per student](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/07/27/hpbose_af051ec0ba483c950af3fbf5367b8475.jpeg?w=414&dpr=1.0)
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने विद्यार्थियों की कम संख्या होने पर भी परीक्षा केंद्र सृजित करने या नवीनीकरण के लिए शुल्क में दी जाने वाली छूट खत्म कर दी है। शिक्षा बोर्ड संबंधित स्कूलों से अब प्रति परीक्षार्थी 300 रुपये शुल्क वसूल करेगा। तीन साल से विद्यार्थियों की कम संख्या पर परीक्षा केंद्र बनाने या बहाल रखने की एवज में स्कूलों से बोर्ड प्रति विद्यार्थी 150 रुपये शुल्क वसूल करता आ रहा है। अब 2024-25 में होने वाली बोर्ड परीक्षा में ऐसे स्कूलों से 300 रुपये प्रति छात्र शुल्क वसूल किया जाएगा। वहीं, शिक्षा बोर्ड विद्यार्थियों की पर्याप्त संख्या वाले स्कूलों से परीक्षा केंद्र स्थापित करने पर सालाना तीन हजार रुपये शुल्क ही वसूल करेगा।