Published On: Wed, Sep 4th, 2024

Himachal Assembly Monsoon Session Clash Between Sukhu And Jairam Over Not Paying Salary And Pension On Time – Amar Ujala Hindi News Live


Himachal Assembly Monsoon Session Clash between Sukhu and Jairam over not paying salary and pension on time

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


हिमाचल प्रदेश में समय पर वेतन और पेंशन नहीं देने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बीच बुधवार को सदन में तीखी नोकझोंक हुई। जयराम ठाकुर ने कहा कि कब तक मोदी और जयराम को दोष देंगे। हमारे समय में समय पर वेतन-पेंशन मिलती रही है। सीएम सुक्खू ने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में 10-10 करोड़ रुपये आय कर देने वालों को भी मुफ्त बिजली दी गई। रेवड़ियां तो उन्होंने बांटीं, हमने तो 20 प्रतिशत अर्थव्यवस्था को ठीक कर दिया है।

Trending Videos

व्यवस्था के प्रश्न के मुद्दे को उठाते हुए बुधवार को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि चार तारीख हो गई और वेतन व पेंशन नहीं आई है। आज भी इस विषय को नियम-130 में चर्चा के लिए नहीं लगाया गया है। यह महत्वपूर्ण विषय है। वे चाह रहे थे कि नियम-67 में यह मामला उठाया जाए। अभी तक वेतन नहीं आया। पेंशन भी खाते में नहीं आई। सरकार इस पर स्थिति स्पष्ट करें। कर्मचारी संकट के दौर से गुजर रहे हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि कब तक मोदी और जयराम को दोष देंगे। हमारे समय में समय पर वेतन-पेंशन मिलती रही। बाद में अनावश्यक लोन लिए गए। इस जिम्मेवारी को स्वीकार करना चाहिए। यह सारी बातों का विषय नहीं है। इस पर सीएम की ओर से जवाब तब हो, जब चर्चा हो।

सुक्खू बोले – आपने जो पूछा है उसका जवाब दूं कि नहीं। दो साल के लिए तीन महीने बाकी हैं। जब सवाल करते हैं तो जवाब आने ही चाहिए। सीएम ने आगे कहा कि 2018-19, 2019-20 और 2021-21 में राजस्व सरप्लस के बावजूद महंगाई भत्ते को आगे टालते रहे। चुनाव जब आए तो छह महीने पहले कहा कि मुफ्त पानी देंगे। उसके बाद कहा कि मुफ्त बिजली देंगे। 10-10 करोड़ रुपये आयकर देने वालों को भी मुफ्त बिजली दी गई। रेवड़ियां तो उन्होंने बांटी। हमने तो 20 प्रतिशत अर्थव्यवस्था को ठीक कर दिया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>