Published On: Tue, Sep 3rd, 2024

Hp Board Declared The Result Of D.el.ed Re-appear Exam – Amar Ujala Hindi News Live


HP Board declared the result of D.El.Ed re-appear exam

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से जून में संचालित की डीएलएड प्रथम और द्वितीय वर्ष की री-अपीयर परीक्षाओं का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया। पार्ट-1 का परिणाम 70.77 और पार्ट-2 का परिणाम 72 फीसदी रहा।

Trending Videos

स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि बैच 2022-24 डीएलएड पार्ट-1 की री अपीयर परीक्षा के लिए 195 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। इनमें से 138 को पास घोषित किया गया है। 35 का परिणाम री अपीयर रहा है। 22 अभ्यर्थियों का परिणाम पीआरएस रहा। बैच 2021-23 के डीएलएड पार्ट-2 में 75 अभ्यर्थी बैठे थे, जिनमें 54 हुए हैं। 10 अभ्यर्थियों का परिणाम री अपीयर और 11 का पीआरएस रहा है। परिणाम को बोर्ड की वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है।

उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण करवाने के अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन के लिए 500 और पुनर्निरीक्षण के लिए 400 रुपये प्रति विषय शुल्क देना होगा। आवेदन 19 सितंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में न्यूनतम 20 फीसदी अंक अनिवार्य है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>