Kalka-shimla Nh A Truck Loaded With Apples Overturned Operator Died Driver Seriously Injured – Amar Ujala Hindi News Live
सोलन में कालका-शिमला एनएच पर सेब से भरा ट्रक पलट गया। हादसे में ट्रक परिचालक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं, चालक गंभीर घायल है।
जाबली के समीप सड़क पर पलटा सेब से लदा ट्रक।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
कालका-शिमला एनएच पर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि एक गंभीर घायल हो गया है। हादसा जाबली के समीप सेब से लदा ट्रक पलटने से हुआ। स्थानीय लोगों ने घायलों को धर्मपुर अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सोलन रेफर किया गया। जहां पर ट्रक परिचालक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस जानकारी के अनुसार सोलन से चंडीगढ़ की तरफ सेब लेकर जा रहा एक ट्रक जब जाबली के समीप पहुंचा तो चालक ट्रक से नियंत्रण खो बैठा और ट्रक सड़क पर पलट गया। इस बीच मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। वहीं घायलों को ट्रक से बाहर निकाला गया, जिन्हें स्थानीय अस्पताल धर्मपुर पहुंचाया और यहां से आगामी इलाज के लिए सोलन अस्पताल भेजा गया। जहां पर डॉक्टरों ने ट्रक परिचालक रचापल्ली धर्मराजू पुत्र अबुलू निवासी 67-4-31/1 सुब्बाराओ नगर, कम्युनिटी हाल राजा मुंद्री (अर्बन) ईस्ट गोदावरी आंध्र प्रदेश को मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर, मामले की पुष्टि डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ट्रक को सड़क से किनारे कर दिया है।