Published On: Thu, Aug 29th, 2024

Thousands Of People Bid Adieu To Martyr Ashish Kumar, Every Eye Became Moist – Amar Ujala Hindi News Live


Thousands of people bid adieu to martyr Ashish Kumar, every eye became moist

बलिदानी आशीष कुमार को हजारों लोगों ने दी अंतिम विदाई
– फोटो : संवाद

विस्तार


हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र आंजभोज के भरली गांव के वीर सपूत आशीष कुमार(25) देश की सेवा में बलिदान हो गए हैं। मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश में ‘ऑपरेशन अलर्ट’ के दौरान सेन्य ऑपरेशन गतिविधि के दौरान सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिसमें अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए जवान ने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। 

Trending Videos

गुरुवार  सुबह 6:12 बजे आशीष की पार्थिव देह पांवटा साहिब पहुंचीं। इसके बाद पैतृक गांव भरली पहुंचने के बाद वापस अंतिम संस्कार के लिए वापस पांवटा लाई गई।  भारी बारिश के बीच भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई इकाई के पदाधिकारियों व सदस्य पांवटा साहिब में डटे रहे। इस दौरान गुरु की नगरी पांवटा साहिब

 आशीष कुमार अमर रहे, भारत माता की जय के नारों से गूंजी। बलिदानी आशीष को अंतिम विदाई देने के लिए भरली गांव से लेकर अंबोया, राजपुर, डांडा, भूंगरानी, पुरुवाला व पांवटा साहिब में हजारों लोगों की लगी लंबी लाइनें लगी रहीं। लोगों ने पार्थिव देह पर पुष्प वर्षा कर बलिदानी को अंतिम विदाई दी। इस दौरान हर आंख नम हुई। बलिदानी का अंतिम संस्कार पांवटा साहिब में यमुना नदी के तट पर किया गया।

बता दें की सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र आंजभोज के भरली गांव निवासी आशीष कुमार का जन्म 14 मार्च 1999 को हुआ और वे वर्तमान में 19 ग्रेनेडियर बटालियन के अधीन अरूणाचल प्रदेश में सेवारत थे। करीब छह साल पहले आशीष सेना में भर्ती हुए। शहीद आशीष के पिता श्याम सिंह का पहले ही निधन हो चुका है और अब परिवार में उनकी मां, बड़े भाई राहुल व जुड़वां भाई रोहित तथा बहन पूजा हैं। बहन पूजा वन विभाग में बतौर वनरक्षक तैनात हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>