Himachal Monsoon Session Horticulture Minister Tabled The Old Report Vidhan Sabha Speaker Made A Strong Commen – Amar Ujala Hindi News Live

बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने सदन के पटल पर पुरानी रिपोर्ट रखी तो विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कड़ी टिप्पणी की।

हिमाचल विधानसभा शिमला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने सदन के पटल पर बागवानी विश्वविद्यालय से संबंधित वर्ष 2012-13, 2013-14, 2014-15 और 2015-16 के प्रतिवेदन रखे तो इस पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कड़ी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि इस तरह की रिपोर्ट समय पर सदन के पटल में रखी जानी चाहिए। भविष्य में इसकी अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि 2011 की रिपोर्ट अब रखी जा रही है।
इस पर बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि भविष्य में यह रिपोर्ट सदन के पटल पर समय पर रखी जाएगी। इसे सुनिश्चित किया जाएगा। नेगी ने हिमाचल प्रदेश कृषि, बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय अधिनियम 1986 की धारा 45(4) के तहत सदन के पटल पर डॉ. वाईएस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी का वार्षिक लेखा परीक्षा प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखा, जो वर्ष 2012-13, 2013-14, 2014-15 और 2015-16 से संबंधित है। इसे विलंब के कारणों के साथ रखा बताया गया।