Hp Rajya Chayan Aayog Received Letter Process Of Declaring Result Of 21 Exams Started – Amar Ujala Hindi News Live


हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राज्य चयन आयोग हमीरपुर को आखिरकार 21 भर्ती परीक्षाओं परिणाम घोषित करने की आधिकारिक चिट्ठी सरकार से मिल गई है। इस चिट्ठी के मिलते ही अब इन 21 भर्ती परीक्षाओं को प्रक्रिया आगे बढ़ाने का कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि, स्टाफ की कमी आयोग के आड़े आ रही है। महज 16 कर्मचारियों को स्टाफ वर्तमान में राज्य चयन आयोग में कार्य कर रहा है। इन 16 कर्मचारियों में भी लिपिकीय स्टाफ महज 10 से 12 है जबकि अन्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं।
राज्य चयन आयोग के संचालित होने से अब भंग आयोग के दौर में शुरू हुए कोर्ट केस पर सुनवाई फिर शुरू हो गई, जबकि विजिलेंस जांच भी लगातार जारी है। तीन से चार कर्मचारी रोजाना इस कार्य में जुटे हैं। विजिलेंस से पत्राचार और कोर्ट के फैसलों पर कार्य करना जरूरी है। ऐसे में महज सात से आठ कर्मचारी ही परीक्षाओं से जुड़े कार्य को कर पा रहे हैं। ऐसे में 21 पोस्ट कोड की भर्ती प्रक्रिया को मुकम्मल करना आयोग के लिए आसान नहीं होगा। इन पोस्ट कोड की भर्ती परीक्षाओं की प्रक्रिया विभिन्न चरणों में है। अधिकतर पोस्ट कोड की लिखित परीक्षा हो चुकी है। कुछ पोस्ट कोड ऐसे हैं, जिनमें प्रक्रिया अंतिम चरण में है। हालांकि, इस प्रक्रिया को पूरा करने से पूर्व भी औपचारिकताओं पूर्ण करने में वक्त लगेगा।
कुछ भर्ती परीक्षाओं में आंसर की होगी जारी
सात से आठ परीक्षाएं ऐसी हैं, जिनकी लिखित परीक्षाएं हो गई हैं। आंसर की जारी की जानी बाकी है। इन परीक्षाओं में आंसर की आपत्तियों को दूर करने के लिए हर पोस्ट कोड के लिए कमेटी गठित होती है। अब आंसर की जारी होने पर इन कमेटियों का गठन भी होगा। ऐसे में इन परीक्षाओं का अंतिम नतीजा घोषित करने में तीन से चार माह का वक्त लग सकता है।