सेना के भगोड़े ने ससुराल से चुराए नकदी और गहने, हिमाचल में सामने आया हैरान करने वाला मामला
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
हिमाचल प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां हमीरपुर में सेना के एक भगोड़े को उसके ससुराल से गहने और नकदी चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम अमरजीत शर्मा है, जिसे 17 अगस्त को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से चोरी के कुछ आभूषण और नकदी भी बरामद की गई है।
इस बारे में बुधवार को जानकारी देते हुए हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि जिले के बरसर तहसील के भगेड़ गांव का निवासी शर्मा सेना की 58वीं बख्तरबंद रेजीमेंट में तैनात था और उसे इस साल जुलाई में भगोड़ा घोषित कर दिया गया था। पुलिस अधिकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता के घर से 74,000 रुपए की नकदी तथा चांदी और सोने के आभूषण चोरी होने की शिकायत मिलने के बाद 15 अगस्त को बड़सर थाने में मामला दर्ज किया गया था।
एसपी ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक संयुक्त टीम गठित की गई और उसने 17 अगस्त को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तथा उसके कब्जे से कुछ आभूषण एवं नकदी बरामद हुई। उन्होंने बताया कि शेष 19.7 ग्राम सोना और नकदी अंबाला में एक गोल्ड लोन डीलर की दुकान पर छापेमारी के दौरान बरामद की गई।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपी अरमजीत शर्मा ने अपनी पत्नी, सास और ससुर के आभूषण चुराए थे। आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश किया गया और उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।