वाहन की ठोकर से मौत मामले में 48 घंटे बाद भी प्राथमिकी नहीं

झंझारपुर, निज प्रतिनिधि। अनुमंडल के भेजा थाना में अधिकारी के बोर्ड लगी स्कॉर्पियो की ठोकर से हुई मासूम की मौत के मामले में 48 घंटा बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। मृत बालक का पोस्टमार्टम कर शव को उसके परिजन के हवाले कर दिया गया। स्कॉर्पियो थाना में जब्त है। एसडीपीओ पवन कुमार बताते हैं कि तत्काल ठोकर के बाद कोई अपडेट नहीं हुआ है। आवेदन अब तक नहीं मिला है। अन्य सभी बातें जांच में सामने आएगी। भेजा थानाध्यक्ष मृतक परिजन से आवेदन मिलने का इंतजार कर रहे हैं।