भूतहा चौक के पास बाइक की ठोकर से अधेड़ जख्मी

लौकही। नरहिया थाना के भूतहा चौक के निकट एनएच 57 पर सोमवार की रात्रि को एक बाइक की ठोकर से भूतहा के राजलाल साह 50 वर्ष जख्मी हो गये। आस पड़ोस के लोगों ने इसकी सूचना थाना को दी। पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिए फुलपरास रेफरल अस्पताल भेजा,जहां से उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि इस मामले में अब तक किसी प्रकार का आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।