Published On: Tue, Aug 20th, 2024

District Development Coordination Committee Reviews Water Conservation and Waste Management Progress in Madhubani पर्यावरण संरक्षण आज सबसे महत्वपूर्ण जरूरत: जिलाधिकारी, मधुबनी न्यूज़

Share This
Tags


मधुबनी, विधि संवाददाता। जिला विकास समन्वय समिति की बैठक मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने अधिकारियों के साथ की। उन्होंने जल जीवन हरियाली की समीक्षा के क्रम में सोख्ता का निर्माण, कुआं एवं पोखरों का जीर्णोद्धार, रेन वाटर हार्वेस्टिंग और सोख्ता निर्माण में हुई प्रगति की समीक्षा की। डीएम ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे महत्त्वपूर्ण जरूरत है। बढ़ती गर्मी और घटते भूगर्भीय जल स्तर को देखते हुए तत्काल कदम उठाने की जरूरत है। इसके लिए अधिक से अधिक सोख्ता का निर्माण, छत वर्षा जल संचयन, पौधरोपण के महत्व को बताते हुए कहा कि सरकार के स्तर से हो रहे प्रयास के अतिरिक्त इसमें व्यापक जनसहभागिता जरूरी है। व्यापक जनसहभागिता के लिए जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है। जिलाधिकारी ने नगर निगम मधुबनी को जल-जीवन-हरियाली अभियान एवं नल-जल योजना में तेजी के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि छत वर्षा जल संचयन योजना को निजी मकानों में लगवाने हेतु लोगों को जागरूक करें। उन्होंने पंचायतों में कचरा प्रबंधन के कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपस्थित सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि पंचायतों में कचरा प्रबंधन कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सुचारू रूप से चलाने के लिए मासिक शुल्क के रूप में तीस रुपया प्रतिमाह हर हाल में वसूल करें। पंचायतों में नियमित रूप से सभी घरों से कचरा का उठाव हर हाल में सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को कार्यालय कार्य-संस्कृति में सुधार लाने का भी निर्देश देते हुए कार्यालय की साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देने एवं पंजियों के रख-रखाव एवं संधारण करने का निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त दीपेश कुमार, जिला विकास शाखा हेमंत कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, प्रशिक्षु जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अमन कुमार आकाश सहित जिले के सभी प्रखंडों के बीडीओ व प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>