अलहिंद एयरलाइन्स दिसंबर में दस्तक देने को तैयार
नई दिल्ली। केरल की ट्रेवल कंपनी अलहिंद ग्रुप को नागरिक विमानन मंत्रालय ने एयरलाइन सेवा शुरू करने के लिए हरी झंडी दिखा दी है। कंपनी अलहिंद एयर नाम से अपनी एयरलाइन संचालित करेगी। अकासा एयर के बाद यह दूसरी कंपनी होगी जो एविएशन सेक्टर में अपनी किस्मत आजमाएगी। रिपोर्ट के अनुसार अलहिंद ग्रुप इस साल के अंत तक दक्षिण भारत से एयरलाइन शुरू कर सकता है।