एड्स नियंत्रण को 12 अक्टूबर तक अभियान

मधुबनी, नगर संवाददाता। आमलोगों को एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक करते हुए एचआइवी एड्स संक्रमित लोगों को अस्पताल से नियमित जांच एवं उपचार व्यवस्था का लाभ उठाने के लिए स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरूक कर रहा है। इसी कड़ी में जिले के सभी प्रखंडों में 12 अगस्त से 12 अक्टूबर तक जागरूकता अभियान का आयोजन शुरू हो चुका है। विभिन्न कार्यक्रमों से लोगों को एचआईवी एड्स से बचाव एवं नियंत्रण के लिए अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के प्रति जागरूक किया जाएगा। ‘एड्स का ज्ञान, बचाए लोगों की जान कार्यक्रम का उद्देश्य रखा गया है। सिविल सर्जन डॉ. नरेश कुमार भीमसारिया ने बताया कि एचआईवी एड्स से बचाव एवं नियंत्रण के लिए युवाओं और आमजनों को जागरूक होने की जरूरत है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग 12 अक्टूबर तक जिले के सभी प्रखंडों में इंटेसिफाइड कैंपेन (जागरूकता अभियान) का आयोजन करेगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एचआईवी एवं एड्स के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए एचआईवी संचरण के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए इससे जुड़ी जोखिमों के प्रति जानकारी उपलब्ध कराना है। अस्पताल से कंडोम, एसटीआई सेवाओं के संबंध में जानकारी देना तथा एचआईवी एड्स के रोकथाम एवं नियंत्रण के प्रति लोगों को जागरूक करना है। इससे जिले में एचआईवी संक्रमित एवं प्रभावित व्यक्तियों के साथ हो रहे भेदभाव को कम किया जा सके और उनके जीवन में गुणवत्तापूर्वक सुधार लाई जा सके।