Published On: Sun, Aug 18th, 2024

Rampur-taklech Road Restored Three Days After Cloudburst Vehicles Loaded With Apples Ran – Amar Ujala Hindi News Live


Rampur-Taklech road restored three days after cloudburst vehicles loaded with apples ran

रामपुर-तकलेच सड़क यातायात के लिए बहाल
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


उपतहसील तकलेच के डमराली में 16 अगस्त की रात को बादल फटने से बाधित रामपुर-तकलेच सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। सड़क बहाल होते ही सेब से लदे वाहनों और पथ परिवहन निगम की बस सेवा शुरू होने से हजारों लोगों सहित बागवानों ने राहत की सांस ली है।

Trending Videos

रविवार को उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप और एसपी संजीव गांधी सड़क बहाल होने के बाद तकलेच में निरीक्षण करने पहुंचे। यहां पर बागवानों के सेब से लदे ट्रक और पिकअप आदि वाहन फंसे हुए थे। सड़क बहाल होते ही आवाजाही शुरू हो पाई। उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए हैं कि डमराली तक पहुंचने वाले मार्ग की बहाली के कार्य में तीव्रता लाई जाए। इसके अलावा स्थानीय पंचायत को भी प्रभावित हुए रास्तों का एस्टिमेट बनाने के निर्देश दिए हैं।

बादल फटने की घटना के कारण क्षेत्र में सड़क ध्वस्त होने के अलावा कई जगह कल्वर्ट टूट गए हैं। उन्होंने कहा कि तकलेच तक मार्ग बहाल हो चुका है। यहां पर फंसे ट्रकों को रवान कर दिया गया है। डमराली तक सड़क खोलने का कार्य चल रहा है। मशीन की मदद से कटिंग करके मार्ग तैयार किया जा रहा है। इस दौरान एसडीएम रामपुर निशांत तोमर, डीएसपी नरेश शर्मा, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, विद्युत बोर्ड सहित स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>