तेज रफ्तार लग्जरी कार ने साइकिल सवार युवक को कुचला, मौत
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
रफ्तार का कहर 1 – सनलाइट कॉलोनी इलाके में ओवरटेक करने के लिए चक्कर में हुआ हादसा
नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। सनलाइट कॉलोनी इलाके में शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार लग्जरी कार चालक ने ओवरटेक करने के लिए चक्कर में साइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद युवक उछलकर करीब 150 मीटर दूर जा गिरा। आरोपी चालक ने युवक को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस और घायल के परिजनों को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी कार चालक को नोएडा स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर गाड़ी जब्त कर ली है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त हर्ष इंदौरा ने बताया कि राजेश मदनपुर खादर इलाके में अपने परिवार के साथ रहता था। परिवार में पत्नी के अलावा नौ और 13 वर्षीय बेटे हैं। परिवार मूलत: उत्तर प्रदेश के रायबरेली का रहने वाला है। राजेश शनिवार सुबह 8:30 बजे पृथ्वीराज रोड स्थित डाबर हाऊस में काम करने के लिए जा रहा था। इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह 48 वर्षीय राजेंद्र केहती ने पुलिस को सूचना दी थी कि एक शख्स सड़क पर खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ है। पुलिस ने तुंरत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के पास मिले दस्तवेजों और मोबाइल के जरिए उसकी पहचान करने के बाद परिजनों को हादसे की जानकारी दी।
परिवार में अकेला कमाने वाला था
मृतक के भाई ने बताया कि राजेश करीब 25 साल पहले राय बरेली से दिल्ली आ गया था। पहले खुद नौकरी शुरू की और फिर सभी भाइयों को एक-एक कर दिल्ली बुला लिया। इसके बाद सभी की नौकरी लगवाई। ऐसे में अब उसके परिवार की जिम्मेदारी पत्नी पर आ गई है। परिवार में कमाने वाला कोई नहीं है।
टक्कर से 150 मीटर दूर गिरा राजेश
प्राथमिक जांच के दौरान मौके पर मौजूद राहगीर राजेंद्र केहती ने बताया कि कार की टक्कर से राजेश साइकिल से उछल कर करीब 150 मीटर दूर जा गिरा। इसी दौरान पीछे से आ रही गाड़ी ने उसके कुचल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित को कुचलने के बाद कार चालक फरार हो गया।
सीसीटीवी से आरोपी की पहचान
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त हर्ष इंदौरा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद एसएचओ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। प्राथमिक जांच में हादसे का कोई सीसीटीवी नहीं मिला। राहगीरों ने बताया कि सफेद रंग की बड़ी गाड़ी थी, जिसने साइकिल सवार को टक्कर मारी थी। टीम ने हादसे वाली जगह के पीछे और आगे के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का विश्लेण किया। फुटेज में एक लग्जरी गाड़ी दिखाई दी। दोनों फुटेज में दिखाई दे रहा था कि हादसे के बाद गाड़ी को भी नुकसान हुआ था। गाड़ी के टूटे हुए बम्पर की मदद से पुलिस टीम ने गाड़ी की पहचान कर ली। जिसके बाद गाड़ी के नम्बर की मदद से पुलिस मालिक तक पहुंची। जहां पता चला कि गाड़ी कई साल पहले नोएडा में रहने वाले एक परिवार को बेची थी। सूचना के आधार पर पुलिस नोएडा पहुंची तो वहां मौजूद शख्स ने बताया कि गाड़ी उसका भाई प्रदीप चलाता है। पुलिस ने प्रदीप को गिरफ्तार कर गाड़ी जब्त कर ली है।
गाड़ी के मालिकों पर हो सकती है कार्रवाई
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गाड़ी मेसर्स एसडीएस इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर पंजीकृत है। यह कंपनी दिल्ली के पते पर रजिस्टर्ड है। कंपनी के मालिकों ने बताया कि उन्होंने गाड़ी बेच दी थी, लेकिन मालिकाना हक ट्रांसफर नहीं किया गया था। पुलिस ने गाड़ी के मालिकों के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अगर गाड़ी के दस्तावेज पूरे नहीं होने की स्थिति में मालिकों पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।