Published On: Sun, Aug 18th, 2024

Public Works Minister Vikramaditya Singh Met Governor Shiv Pratap Shukla – Amar Ujala Hindi News Live


रविवार को राजभवन में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से मुलाकात की। इस दौरान मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आपदा से हुए नुकसान और पुनर्निर्माण कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

 


Public Works Minister Vikramaditya Singh met Governor Shiv Pratap Shukla

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से की मुलाकात।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क

Trending Videos



विस्तार


लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने रविवार को राजभवन में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को हिमाचल के विभिन्न क्षेत्रों में हुए नुकसान और हिमाचल प्रदेश पब्लिक प्रॉजेक्ट्स वेलफेयर डिपार्टमेंट (HPPWD) द्वारा किए जा रहे पुनर्निर्माण कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने राज्यपाल को बताया कि उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्रों समेज, बागीपुल, राजभन मानिकरण और मलाना की भी यात्रा की, जहां जान और संपत्ति की हानि हुई थी। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग ने रिकॉर्ड पांच दिनों में बेली ब्रिज की बहाली की है।

Trending Videos

उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग को इस आपदा में करीबन 500 करोड़ के नुकसान की जानकारी मिली है। उनसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सड़क मंत्री नितिन गडकरी से प्रदेश को पूर्ण सहयोग देने के लिए निवेदन किया गया। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य हिमाचल प्रदेश को एक मजबूत और समृद्ध राज्य बनाना है, और इसके लिए हम केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे। हम हिमाचल प्रदेश के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे, और हम एक सर्वश्रेष्ठ हिमाचल का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस पुनर्निर्माण कार्य के माध्यम से, हिमाचल प्रदेश के विकास को और भी मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। हमें उम्मीद है कि केंद्र सरकार की सहयोग से, हम इस कार्य को सफलतापूर्वक पूरा करेंगे और हिमाचल प्रदेश को एक नए आयाम पर ले जाएंगे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>