Published On: Sat, Aug 17th, 2024

Doctors In Himachal Also On Strike Over Kolkata Issue, Opd Not Functioning – Amar Ujala Hindi News Live


अमर उजाला नेटवर्क, शिमला/कुल्लू/सोलन/मंडी
Published by: Krishan Singh

Updated Sat, 17 Aug 2024 12:42 PM IST

 हिमाचल प्रदेश में शनिवार सुबह से सरकारी और निजी अस्पतालों  के डॉक्टर 24 घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक पर चले गए हैं। 

Doctors in Himachal also on strike over Kolkata issue, OPD not functioning

हिमाचल में डॉक्टर हड़ताल पर।
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


कोलकाता में महिला डॉक्टर से बलात्कार और हत्या के मामले को लेकर चिकित्सकों में आक्रोश है। हिमाचल प्रदेश में शनिवार सुबह से सरकारी और निजी अस्पतालों  के डॉक्टर 24 घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक पर चले गए हैं। हड़ताल से प्रदेश भर में ओपीडी सेवाएं प्रभावित हैं। हालांकि, आपातकालीन सेवाएं जारी हैं। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) में शनिवार सुबह न तो ओपीडी चली और न ही रूटीन के ऑपरेशन हुए।  केएनएच, डीडीयू, चमियाना और जिले के अन्य अस्पतालों में भी यह सेवाएं प्रभावित हैं।आईजीएमसी   सेमडिकोट (स्टेट एसोसिएशन ऑफ मेडिकल एंड डेंटल कॉलेज टीचर्स एसासिएशन)  के उपाध्यक्ष डॉ. पुनीत महाजन ने कहा कि शनिवार को पूरी तरह काम बंद रखेंगे।

Trending Videos

कहा कि कोई आपात स्थिति होगी तो उस मामले में चिकित्सक सेवाएं देंगे।  इंडियन नेशनल बॉडी की तर्ज पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन शिमला शाखा भी 17 से 18 अगस्त की सुबह 6:00 बजे तक हड़ताल पर रहेगी। शिमला ब्रांच के संयुक्त सचिव डॉ. आरजे महाजन ने इसकी पुष्टि की है। हिमाचल चिकित्सा अधिकारी संघ ने कहा कि पीएचसी से लेकर जिला अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं ही चलेंगी। आईजीएमसी और केएनएच के 100 से अधिक रेजिडेंट डॉक्टर पहले से हड़ताल पर चल रहे हैं। शनिवार सुबह डॉक्टरों ने गेट मीटिंग के जरिये अपना विरोध जताया। आईजीएमसी के वरिष्ठ डॉक्टर राहुल गुप्ता ने बताया कि डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए सरकार पुख्ता कदम उठाए। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>