Cloudburst In Taklech Area Of Rampur Himachal Pradesh Rain In Hp – Amar Ujala Hindi News Live
रामपुर के तकलेच क्षेत्र में देर शाम को बादल फटने की सूचना जिला प्रशासन को प्राप्त हुई है।
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
रामपुर के तकलेच क्षेत्र में देर शाम को बादल फटने की सूचना जिला प्रशासन को प्राप्त हुई है। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने जानकारी देते हुए कहा कि जैसे ही सूचना प्राप्त हुई उसके बाद एसडीएम रामपुर निशांत तोमर की अगुवाई में टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया है। अभी तक कोई जान माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है, लेकिन तकलेच क्षेत्र में एक जगह से करीब 30 मीटर सड़क के टूटने की सूचना मिली है। इसके अलावा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई है। उपायुक्त ने बताया मौके के लिए भेजी गई टीम के डीएसपी रामपुर, नायब तहसीलदार, फील्ड स्टाफ, पुलिस कर्मी शामिल है। मौके से सूचना प्राप्त होने के बार ही आगामी रणनीति बनाई जाएगी।