Published On: Fri, Aug 16th, 2024

Anant Singh News: बेऊर जेल से बाहर निकले बाहुबली अनंत सिंह, कहा- अब बढ़िया लग रहा है, गांव जा रहे


Anant Singh News: Ex MLA Anant Singh came out of Beur jail, said- I am feeling good now; Bihar News

अनंत सिंह जेल से बाहर निकले।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


पटना हाई कोर्ट से बड़ी होने के दो दिन बाद ही पूर्व विधायक व बाहुबली आनंद सिंह आज सुबह बेऊर जेल से बाहर निकल गए। जेल के बाहर उनके समर्थकों की भी उमड़ पड़ी थी। जेल से बाहर निकलते ही अनंत सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अब बढ़िया लग रहा है। यह कहते हुए वह अपने पैतृक गांव नदमा के लिए रवाना हो गए। यहां उनके समर्थकों ने उनके स्वागत की तैयारी की है। बता दे कि बुधवार को ही पटना हाई कोर्ट ने अनंत सिंह को एके-47 समेत दो बड़े केस में राहत देते हुए बरी कर दिया था।

Trending Videos

पांच मई को 15 दिन की पैरोल पर बाहर निकले थे

विधायकी गंवाने वाले बाहुबली और मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पांच मई को पटना के बेउर जेल से बाहर निकल गये हैं। गृह विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद अनंत सिंह को जेल से 15 दिनों के लिए पैरोल मिला था। आनंद सिंह के जेल से निकलने पर उनके समर्थकों में काफी उत्साह का माहौल है। अनंत सिंह के पैतृक गांव नदवां में लोगों ने जमकर पटाखे छोड़े, मिठाइयां बाटी और एक दूसरे को गुलाल लगाये।

 

पांच साल से जेल में बंद थे अनंत सिंह

बता दें अनंत सिंह लगभग 5 वर्षों से जेल में बंद थे। अनंत सिंह पर एके 47 रखने का आरोप लगा था, जिसके तहत कोर्ट ने उन्हें 10 वर्ष की सजा सुनाई थी। तब से मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पटना के बेउर जेल में सजायाफ्ता बंदी के रूप में सजा काट रहे थे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>