Published On: Thu, Aug 15th, 2024

Bihar Crime: गोपालगंज में शिक्षक के बेटे का अपहरण, लाखों रुपये की मांगी गई फिरौती, सदमे में परिजन


Bihar Crime Teacher son kidnapped in Gopalganj ransom of lakhs of rupees demanded family in shock

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गोपालगंज जिले में विजयीपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में एक स्कूली छात्र का अपहरण हो गया है। छात्र को अगवा करने के बाद अपहर्ताओं ने परिजनों को फोन कर लाखों रुपये की फिरौती मांगी है। फिरौती मांगे जाने के बाद परिजन काफी सदमें हैं। पूरी घटना विजयीपुर थाना के जगदीशपुर का है, जहां एक टीचर के बेटे को अगवा कर लिया गया है।

Trending Videos

बताया जाता है कि जिले के विजयीपुर थाना के सारूपाई मिडिल स्कूल के शिक्षक अशोक कुमार मांझी के बेटे हेमंत कुमार का अपहरण बदमाशों ने किया है। फिरौती मांगे जाने के बाद परिजनों ने इस बात की जानकारी विजयीपुर पुलिस को दी, जिसके बाद थाने में एफआईआर दर्ज की गई। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। बेटे के अपहरण से अशोक मांझी और उनका पूरा परिवार काफी सदमे में है और पुलिस से सकुशल बरामद किए जाने की मांग कर रहे हैं।

वहीं, परिजनों द्वारा आवेदन मिलने के बाद पुलिस टेक्नीकल सेल के माध्यम से छात्र का कॉल डिटेल खंगाल रही है। साथ ही जिस नंबर से फोन कर अपहृत द्वारा फिरौती की मांग की गई है, उन सभी नंबर का पता लगाने में जुट गई है। वहीं, पुलिस की कुछ अन्य टीम बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>