Bihar Crime: गोपालगंज में शिक्षक के बेटे का अपहरण, लाखों रुपये की मांगी गई फिरौती, सदमे में परिजन
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Bihar Crime: गोपालगंज में शिक्षक के बेटे का अपहरण, लाखों रुपये की मांगी गई फिरौती, सदमे में परिजन Bihar Crime Teacher son kidnapped in Gopalganj ransom of lakhs of rupees demanded family in shock](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/06/28/road-accident_cdea207555c3ebee6a60b88d574a5d49.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गोपालगंज जिले में विजयीपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में एक स्कूली छात्र का अपहरण हो गया है। छात्र को अगवा करने के बाद अपहर्ताओं ने परिजनों को फोन कर लाखों रुपये की फिरौती मांगी है। फिरौती मांगे जाने के बाद परिजन काफी सदमें हैं। पूरी घटना विजयीपुर थाना के जगदीशपुर का है, जहां एक टीचर के बेटे को अगवा कर लिया गया है।
बताया जाता है कि जिले के विजयीपुर थाना के सारूपाई मिडिल स्कूल के शिक्षक अशोक कुमार मांझी के बेटे हेमंत कुमार का अपहरण बदमाशों ने किया है। फिरौती मांगे जाने के बाद परिजनों ने इस बात की जानकारी विजयीपुर पुलिस को दी, जिसके बाद थाने में एफआईआर दर्ज की गई। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। बेटे के अपहरण से अशोक मांझी और उनका पूरा परिवार काफी सदमे में है और पुलिस से सकुशल बरामद किए जाने की मांग कर रहे हैं।
वहीं, परिजनों द्वारा आवेदन मिलने के बाद पुलिस टेक्नीकल सेल के माध्यम से छात्र का कॉल डिटेल खंगाल रही है। साथ ही जिस नंबर से फोन कर अपहृत द्वारा फिरौती की मांग की गई है, उन सभी नंबर का पता लगाने में जुट गई है। वहीं, पुलिस की कुछ अन्य टीम बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है।