Published On: Thu, Aug 15th, 2024

पैदल चलकर आया युवक और घर के बाहर बैठे शख्स के सीने में उतार दी गोली, सुपौल में मर्डर से सनसनी


बिहार में मर्डर का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला सुपौल से आया है। यहां एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात बुधवार रात की है। अज्ञात अपराधी पैदल चलकर आया और घर के बाहर बैठे शख्स के सीने में गोली उतार दी। इसके बाद आराम से वहां से निकल भी गया। मृतक की पहचान सदर थाना इलाके के मल्हनी वार्ड नंबर 1 निवासी 52 वर्षीय शिवचंद्र मुखिया के रूप में हुई है। अभी तक हत्या की वजह नहीं पता चल पाई है। पुलिस अपराधी की पहचान करने में जुटी है। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई।

जानकारी के मुताबिक शिवचंद्र मुखिया बुधवार रात को खाना खाने के बाद अपने घर के दरवाजे पर बैठे हुए थे। इतने में वहां से पैदल चलकर एक युवक उनके नजदीक पहुंचा। फिर आराम से उनके सीने में गोली मारकर वह चला गया। गोली लगने से जख्मी हुए शिवचंद्र को परिजन आनन-फानन में अस्पताल लेकर जाने लगे। तभी रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। परिवार वालों का कहना है कि शिवचंद्र मुखिया मछली का व्यवसाय करते थे। व्यापार को लेकर किसी से उनकी दुश्मनी हो सकती है। मगर मर्डर करने वाला अपराधी कौन था, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।

मुजफ्फरपुर कांड में लड़की के प्राइवेट पार्ट काटने से पुलिस का इनकार, मिला हथियार

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है। सुपौल एसपी शैशव यादव ने बताया कि हत्या के कारण का पता लगाया जा रहा है। अपराधी की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>