Published On: Sun, May 26th, 2024

Success Story: जेईई की परीक्षा में असफल, पूरी नहीं की कॉलेज की पढ़ाई, अब खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी  


Success Story: कहा जाता है कि जिस इंसान को किसी काम में अगर सफलता नहीं मिलती है न तो उसे निराश होने के बजाय पूरी मेहनत के साथ आगे के लिए काम करना चाहिए. तभी उस असफलता से बेहतरीन कोई और सफलता हाथ लगती है. ऐसी ही कहानी अलख पांडे की है. जिन्होंने कई बार अपने लाइफ में असफल हुए और लेकिन आज 9000 हजार करोड़ से अधिक की कंपनी खड़ी कर दी है. वह कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा (Board Exam Topper) में टॉपर रहे लेकिन IIT की परीक्षा को नहीं पास कर पाए. आइए इनक बारे में विस्तार से जानते हैं.

नहीं क्रैक कर पाए जेईई की परीक्षा
अलख पांडे (Alakh Pandey) का जन्म उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के एक छोटे से गांव में हुआ था. उन्हें अभिनय करने का सपना देखा और बड़े होने के दौरान स्थानीय नाटकों में हिस्सा लेते थे. हालांकि, वित्तीय स्थिति को देखते हुए पांडे ने कक्षा 8वीं के छात्रों को ट्यूशन पढ़ाने लगे. पांडे जेईई के एग्जाम को क्रैक नहीं कर पाए. इसके बाद उन्होंने बीटेक करने के लिए कानपुर के हरकोर्ट बटलर कॉलेज में एडमिशन लिया, लेकिन उन्होंने बी.टेक की डिग्री लिए बिना ही कॉलेज छोड़ दिया. पांडे बाद में टीचिंग प्रोफेशन में आ गए.

बच्चों को पढ़ाना किया शुरू
उन्होंने डिजिटल युग में एजुकेशन क्षेत्र में एंट्री लिया और कॉलेज में प्रोफेसर के रूप में पढ़ाने के बजाय खुद की एक यूट्यूब चैनल शुरू किया. बाद में पांडे ने इसके माध्यम से छात्रों को पढ़ाना शुरू किया. उनकी पहली कमाई केवल 5,000 रुपये थी, जो उन्हें ट्यूशन फीस के रूप में मिली थी. बाद में उन्होंने 9100 करोड़ रुपये की कंपनी बनाई. अलख पांडे आज उत्तर प्रदेश से निकलने वाले सबसे अमीर युवा उद्यमियों में से एक हैं. उनकी फर्म फिजिक्स वाला के अब 61 यूट्यूब चैनल हैं और 31 मिलियन से अधिक यूजर हैं.

टीचिंग का बनाने लगा यूट्यूब वीडियो
वर्ष 2016 में अलख पांडे ने वंचित बच्चों को पढ़ाने के लिए यूट्यूब वीडियो बनाना शुरू किया था. कोरोनोवायरस महामारी के दौरान उनके वीडियो ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया. इसके बाद उन्होंने 2020 में ऐप लॉन्च किया था. अब इस एड-टेक कंपनी में कुल 500 से अधिक टीचर और 100 तकनीकी कर्मचारी हैं.

ये भी पढ़ें…
IIT कानपुर से की पढ़ाई, MNC की छोड़ी नौकरी, अब जुनून को पूरा करने के लिए कर रही ये काम
बिना लिखित परीक्षा के पानी है नौकरी, तो एनसीएल में करें अप्लाई, 42000 मिलेगी मंथली सैलरी

Tags: JEE Advance, Jee main, Success Story

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>