AAP ने मनीष सिसोदिया की पदयात्रा दो दिन के लिए टाली, क्या बताई वजह
दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में दिल्ली की सत्तासीन आम आदमी पार्टी 14 अगस्त को वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पदयात्रा से चुनाव अभियान की शुरुआत 14 अगस्त बुधवार को करने वाली थी। जिसे फिलहाल टाल दिया गया है। इसकी जानकारी पीडब्ल्यूडी मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दी। उन्होंने बताया कि इस पदयात्रा को दो दिन के लिए टाल दिया गया है। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली पुलिस
भारद्वाज ने कहा, ‘आप सभी को मालूम है कि मनीष सिसोदिया जी केंद्र सरकार के षड्यंत्रों के कारण से 17 महीने तक जेल में थे। सुपीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी। पार्टी की तरफ से घोषणा की गई थी कि 14 तारीख से मनीष जी दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर पदयात्रा करेंगे, लोगों से मिलेंगे। आज यह पदयात्रा दिल्ली के ग्रेटर कैलाश विधानसभा में होनी तय थी। मगर कल दिल्ली पुलिस की तरफ से कहा गया है कि सुरक्षा और सतर्कता के कारणों से स्वतंत्रता दिवस से पहले उसकी पूर्व संध्या पर इसको ना करके, इसे एक-दो दिन के लिए पोस्टपोन कर दिया तो बेहतर होगा क्योंकि मामला स्वतंत्रता दिवस का है। सुरक्षा और सतर्कता का है। हमें लगा की पुलिस की सलाह जेनुइन सलाह है। मनीष जी ने कहा कि इस पदयात्रा को 16 अगस्त को शुरू करेंगे। उसी समय पांच बजे, डीडीए फ्लैट्स कालकाजी इलाके में पदयात्रा की शुरुआत की जाएगी। हम नहीं चाहते की ऐसे समय पर पुलिस से किसी भी तरह की कंफ्रटेशन किया जाए। उनकी सलाह जेनुइन है।’
बता दें कि शुक्रवार को तिहाड़ जेल से रिहा हुए दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री सिसोदिया ने आप के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की थी। बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए आप के संगठन महासचिव और राज्यसभा सदस्य पाठक ने बताया था कि सिसोदिया हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी (आप) के लिए प्रचार करेंगे, जहां इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। पाठक ने कहा था कि सिसोदिया की पदयात्रा 14 अगस्त को शुरू होगी और यह लोगों को काम में बाधा डालने और उन्हें परेशान करने की भाजपा की ‘प्रवृत्ति’ के बारे में बताएगी। विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी को तोड़ने की भाजपा की साजिशों को हराने के लिए लड़ा जाएगा।