President’s Medal For Gallantry, Medal Of Gallantry, President’s Medal For Distinguished Service And Medal For – Amar Ujala Hindi News Live

गृह मंत्रालय की ओर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक, वीरता पदक, विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक और सराहनीय सेवा के लिए पदक की घोषणा कर दी गई है।

गृह मंत्रालय
– फोटो : ANI
विस्तार
केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक, वीरता पदक, विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक और सराहनीय सेवा के लिए पदक की घोषणा कर दी गई है। पुलिस, अग्निशमन, होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा और सुधार सेवाओं के लिए पदक से नवाजा जाएगा। हिमाचल पुलिस की सहायक उपनिरीक्षक रंजना शर्मा को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक से नवाजा जाएगा। इसी तरह सराहनीय सेवा के लिए सहायक महानिरीक्षक संदीप धवल, उपनिरीक्षक हेम प्रकाश, इंस्पेक्टर नाग देव को पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। वहीं होम गार्ड एवं नागरिक सुरक्षा के लिए वरिष्ठ प्लाटून कमांडर जय कुमार को पदक मिलेगा। अग्निशमन सेवा के लिए स्टेशन फायर ऑफिसर मनसा राम, स्टेशन फायर ऑफिसर राजिंद्र कुमार व सब फायर ऑफिसर अशोक कुमार को पुरस्कार मिलेगा।