सदर अस्पताल में जलजमाव की समस्या दूर करने के निर्देश: सदर एसडीएम ने अस्पताल के वार्डों का किया निरीक्षण, परिसर में पानी देख जताई नाराजगी – Samastipur News
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
सदर अस्पताल में निरीक्षण के दौरान एसडीएम दिलीप कुमार
समस्तीपुर सदर अस्पताल में मंगलवार देर रात सदर एसडीएम दिलीप कुमार पहुंचे। परिसर में जगह-जगह जलजमाव पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने जलजमाव की समस्या दूर करने के लिए अस्पताल प्रशासन और कार्य एजेंसी को दिशा-निर्देश दिए हैं।
.
दरअसल हल्की बारिश पर ही सदर अस्पताल परिसर में पानी लग जाता है। पिछले 12 घंटे के दौरान समस्तीपुर शहरी इलाके में बारिश नहीं हुई है फिर भी सदर अस्पताल के ओपीडी और पिकू वार्ड के पास पानी है। एसडीएम ने मॉडल अस्पताल और चाइल्ड एंड मैटरनिटी सेंटर का निर्माण कर रही एजेंसी को समस्या दूर करने का निर्देश दिया है।
![निरीक्षण करते एसडीएम।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/08/13/img2024081323503799_1723573769.jpg)
निरीक्षण करते एसडीएम।
सभी वार्डों का किया निरीक्षण
पिछले महीने से सदर अस्पताल में लगातार डीएम के निर्देश पर सदर एसडीओ औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंच रहे हैं, जिसके बाद अस्पताल की व्यवस्था में थोड़ी बहुत सुधार देखने को मिल रही है। मंगलवार रात जब सदर एसडीएम सदर अस्पताल पहुंचे तो ऑन ड्यूटी डॉक्टर की तैनाती दिखाई दी।
सदर एसडीएम दिलीप कुमार ने इमरजेंसी वार्ड के अलावा महिला वार्ड, जनरल वार्ड, प्रसव कक्ष, स्पेशल चाइल्ड केयर यूनिट, डेंगू वार्ड, पिकू वार्ड आदि विभिन्न जगहों पर निरीक्षण किया।
![जलजमाव देख हुए नाराज](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/08/14/1000764618_1723573804.jpg)
जलजमाव देख हुए नाराज
खोला गया डेंगू वार्ड
सदर एसडीएम ने बताया कि पिछली बार जब वह सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे तो सदर अस्पताल में डेंगू वार्ड नहीं बनाया गया था। जिसको लेकर कई शिकायतें भी की गई थी। रात के निरीक्षण के बाद वहां डेंगू वार्ड भी नजर आया। डेंगू पीड़ित लोगों को राहत मिलेगी।