Published On: Tue, Aug 13th, 2024

Ed Will Question Private Hospital Management In Ayushman Card Scam In Himachal – Amar Ujala Hindi News Live


ईडी की तरफ से हिमाचल के छह निजी अस्पतालों के प्रबंधकों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। ईडी जल्द ही निजी अस्पताल प्रबंधन से पूछताछ करेगी। 


ED will question private hospital management in Ayushman card scam in Himachal

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क

Trending Videos



विस्तार


हिमाचल में फर्जी आयुष्मान कार्ड घपले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जल्द ही निजी अस्पताल प्रबंधन से पूछताछ करेगी। ईडी की तरफ से छह निजी अस्पतालों के प्रबंधकों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। आरोप हैं कि इस मामले में फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। अस्पताल में फर्जी क्लेम भी दिखाया गया है। ईडी मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। निजी अस्पताल प्रबंधकों के बैंक खातों और कॉल डिटेल खंगारा जा रहा है।

Trending Videos

ईडी ने ऊना के निजी अस्पताल में आयुष्मान फ्रॉड को लेकर विजिलेंस की एफआईआर के आधार पर मामले की जांच शुरू की थी। बीते महीने ईडी ने हिमाचल के छह निजी अस्पतालों में दबिश देकर रिकाॅर्ड कब्जे में लिया है। अधिकारी आयुष्मान कार्ड पर किए गए उपचार की फाइलें साथ ले गए हैं। अब स्वास्थ्य विभाग के रिकाॅर्ड से निजी अस्पतालों के रिकाॅर्ड की पड़ताल की जा रही है। ईडी ने दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, ऊना, शिमला, मंडी व कुल्लू जिलों में के 20 स्थानों पर धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 के प्रावधानों के तहत छापा मारा था। इसमें 88 लाख रुपये नकद, चार बैंक लॉकर और 140 संबंधित बैंक खाते जब्त किए थे। इसके अलावा चल-अचल संपत्तियों, खातों की पुस्तकों और अन्य दस्तावेजों के अलावा मोबाइल फोन/आईपैड, हार्ड डिस्क और पेन ड्राइव जब्त किए हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>