लोकसभा चुनाव में सबक पाए मुकेश सहनी का ऐलान- विधानसभा में एक तिहाई टिकट EBC को देगी VIP

बिहार विधानसभा चुनाव के बन रहे माहौल के बीच तिरंगा का फोटो प्रोफाइल फोटो में लगाकर सनसनी मचाने वाले विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा है कि 2025 के चुनाव में उनकी पार्टी एक तिहाई विधानसभा सीट पर अति पिछड़ों (ईबीसी) को टिकट देकर लड़ाएगी। इंडिया गठबंधन के साथ रहकर लोकसभा चुनाव लड़े मुकेश सहनी ने वीआईपी को मिली तीन सीटों पर कुशवाहा, पासवान और बनिया को टिकट दिया था जो हार गए। सहनी के तिरंगा को डीपी बनाने के बाद नए सिरे से वीआईपी की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में वापसी की अटकलें शुरू हो गई हैं।
पटना में वीआईपी के कार्यालय में मुकेश सहनी ने दांगी समाज के नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई। सहनी ने पार्टी में शामिल होने वालों का स्वागत करते हुए कहा कि वीआईपी इससे बड़ी और मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि कोई भी पार्टी ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना और उसे जीतना चाहती है। उन्होंने पार्टी में आए लोगों से अपने समाज के अधिक से अधिक लोगों को साथ जोड़ने की अपील की।
सहनी ने कहा कि अगले साल होने वाले चुनाव में वीआईपी 33 प्रतिशत अति पिछड़ों को टिकट देगी। यह पार्टी के संकल्प में शामिल है। उन्होंने पार्टी को मजबूत करने की अपील करते हुए कहा कि पहलवान मजबूत होगा तभी विपक्ष के पहलवान को चुनावी लड़ाई में परास्त करेगा। सहनी ने कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान करते हुए कहा कि चुनाव समय पर या समय से पहले भी हो सकता है।
पार्टी ने दावा किया है कि दांगी समाज के युवा नेता रंजन रार्धज उर्फ लालू दांगी के वीआईपी में आने से मगध क्षेत्र में पार्टी को मजबूती मिलेगी। वीआईपी की सदस्यता लेने वालों में उमेश दांगी, सुनील दांगी, कविंद्र दांगी, जितेन्द्र दांगी, दिनकर दांगी, मनोज दांगी, सोनू दांगी, निरंजन दांगी, राधेश्याम दांगी, दीपरंजन दांगी, रमेश दांगी, शम्भू दांगी, छोटू दांगी, नीतीश कुमार, राकेश दांगी, बिट्टू दांगी प्रमुख हैं।