Published On: Tue, Aug 13th, 2024

देश के किस राज्‍य में बनते हैं सबसे अधिक डॉक्‍टर, कहां हैं सबसे ज्‍यादा MBBS की सीटें?


MBBS Seats in India: नीट की परीक्षा देने वाले हर स्टूडेंट्स का ख्‍वाब होता है कि उसे किसी तरह एमबीबीएस में दाखिला मिल जाए और वह डॉक्‍टर बन जाए, लेकिन ऐसा होता नहीं है. देश भर से हर साल नीट की परीक्षा के लिए लाखों की संख्‍या में आवेदन आते हैं. इसी साल की बात करें तो नीट यूजी के लिए 24 लाख से अधिक उम्‍मीदवारों ने आवेदन किए थे और इनमें से 23 लाख ने परीक्षा दी थी, जिसमें 13 लाख से अधिक ने नीट परीक्षा क्‍वालिफाई की है. अब बात आती है एडमिशन की. सबसे बडी चुनौती होती है एमबीबीएस में दाखिला पाने की. तो आइए देखते हैं कि देश में एमबीबीएस की सबसे अधिक सीटें कहां हैं और उस राज्‍य से हर साल कितने डॉक्‍टर निकलते हैं.

कर्नाटक में बनते हैं सबसे अधिक डॉक्‍टर
देश में सबसे अधिक एमबीबीएस डॉक्‍टर कर्नाटक में बनते हैं यानि कि यहां के कॉलेजों में सबसे अधिक एमबीबीएस में दाखिले होते हैं. केंद्र सरकार ने एमबीबीएस सीटों को लेकर राज्‍यसभा में एक डेटा उपलब्‍ध कराया था, जिसके मुताबिक एमबीबीएस की सबसे अधिक सीटें कर्नाटक में हैं. यहां लगभग 11745 एमबीबीएस की सीटें हैं. वहीं एमबीबीएस सीटों के मामले में दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है. यहां पर भी 11650 एमबीबीएस की सीटें हैं. एमबीबीएस सीटों के मामले में महाराष्ट्र भी पीछे नहीं है और यहां के कॉलेजों में 10845 एमबीबीएस की सीटें उपलब्‍ध हैं.

यूपी बिहार में कितनी हैं एमबीबीएस की सीटें
एमबीबीएस की सीटों की संख्‍या के मामले में उत्‍तर प्रदेश का स्‍थान चौथा है. यहां पर 9903 एमबीबीएस की सीटें हैं. इसके बाद नंबर आता है तेलंगाना का. तेलंगाना में एमबीबीएस की कुल 8490 सीटें हैं. तेलंगाना के बाद सबसे अधिक सीटें गुजरात में हैं यहां पर एमबीबीएस की कुल 7150 सीटें हैं. वहीं एमबीबीएस सीटों की संख्‍या के मामले में आंध्रप्रदेश का नाम 7वें स्‍थान पर है. यहां 6485 एमबीबीएस की सीटें उपलब्‍ध हैं. राजस्थान में कुल 5575 एमबीबीएस की सीटें हैं. मध्‍य प्रदेश एमबीबीएस सीटों के मामले में 9वें नंबर पर है और यहां पर 4800 सीटें हैं. बिहार में 2765 एमबीबीएस की सीटें हैं.

FIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 16:43 IST

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>