Video : Bjp Took Out A Tricolor March From Jhaleda To Lower Basal – Amar Ujala Hindi News Live

भारतीय जनता पार्टी ने झलेड़ा से लेकर लोअर बसाल तक तिरंगा यात्रा निकाली। पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर के नेतृत्व में इस यात्रा का आगाज किया गया। उन्होंने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर यह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है और 15 अगस्त आजादी की बेला पर हर घर में तिरंगा लहरा जाएगा और यह दिन देश के युवाओं के लिए प्रेरणा का दिन बनकर उभरेगा। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए जिन जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी है और आपदा में जिन लोगों की असमय मौत हुई है। उनकी आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना की गई।