Published On: Mon, Aug 12th, 2024

Independence Day 2024 There Will Be No Cultural Programs On Independence Day In Rampur – Amar Ujala Hindi News Live


Independence Day 2024 There will be no cultural programs on Independence Day in Rampur

एसडीएम कार्यालय में 15 अगस्त की तैयारियां को लेकर बैठक में चर्चा करते एसडीएम रामपुर निशांत तोमर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


रामपुर में खंड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे। हाल ही में रामपुर के समेज में आई आपदा के मद्देनजर प्रशासन ने यह फैसला लिया है। सोमवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर एसडीएम रामपुर निशांत तोमर की अध्यक्षता में बैठक हुई।

Trending Videos

उन्होंने कहा कि खंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन पदम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के मैदान में होगा। इस दौरान मार्च पास्ट, ध्वजारोहण, राष्ट्रगान और देशभक्ति गीत पर आधारित कुछ ही कार्यक्रम होंगे। उन्होंने बताया कि हिमाचल पुलिस, एनसीसी और स्थानीय पाठशालाओं के बच्चे मार्चपास्ट में भाग लेंगे। फैसला लिया गया कि 31 जुलाई की आधी रात रामपुर खंड के तहत सरपारा पंचायत के समेज गांव में आई बाढ़ को देखते हुए खंड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं होगा। सर्च ऑपरेशन में भाग लेने वाले सेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, हिमाचल पुलिस, होमगार्ड, एसडीआरएफ और अग्निशमन सहित अन्य सभी लोगों को 15 अगस्त पर प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

इस मौके पर डीएफओ रामपुर गुरहर्ष सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक पथ परिवहन निगम रामपुर अनिल गुप्ता, कार्यवाहक तहसीलदार सुरेश नेगी, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार नेगी, एएमओ डॉ. यशपाल राणा, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद बीआर नेगी, खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी हेमलता, सीडीपीओ शशी ठाकुर, तहसील कल्याण अधिकारी कर्मवीर और एसडीओ विद्युत राजेश मुखिया मौजूद रहे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>