Bihar News: सहरसा में मालगाड़ी की चपेट में आने से कांवड़िया की मौत, पत्नी घायल; एक गलती से गंवा दी जान


घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और स्थानीय लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सहरसा में मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन और कोपडिया स्टेशन के बीच गोरगामा के पास मलागाड़ी की चपेट में आने से एक कांवड़िया की मौत हो गई। जबकि इस घटना में उसकी पत्नी घायल हो गई। बताया जा रहा है कि गाड़ी सहरसा जंक्शन से सोमवार की अहले सुबह मानसी की तरफ जा रही थी। उसी के चपेट में आने से मौत हो गई।
मृतक का पहचान बलावहाट थानाक्षेत्र के भवदेवा निवासी राजकुमार यादव (45) के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही सलखुआ थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। फिर परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
परिजनों ने बताया कि राजकुमार यादव अपनी पत्नी के साथ मुंगेर घाट से जल लेकर जिले के बलवाहाट स्थित बाबा मटेश्वर धाम मंदिर आ रहे थे। हादसा सलखुआ थाना क्षेत्र के गोरगामा रेलवे ढाला के पास हुआ। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
वहीं, लोग इस घटना को लेकर काफी अफसोस जाहिर कर रहे थे। उनका कहना था कि भगवान को ऐसा नहीं करना चाहिए। बताया जा रहा है कि इस घटना में पत्नी को भी चोट लगी। हालांकि वह हादसे का शिकार होने से बच गई। लोगों ने बताया कि कांवड़िया जल्दबाजी में पटरी पार करने के कारण ट्रेन की चपेट में आ गया।
लोगों ने बताया कि बीते कुछ साल पूर्व भी कात्यानी स्थान के पास कई कांवड़िये पटरी पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गए थे, जो अभी भी लोगों को झकझोर देता है। मालूम हो कि प्रतिवर्ष सावन में सिमरी बख्तियारपुर सहित आसपास के गांव के लोग मुंगेर घाट में जल भरकर बाबा मटेश्वर धाम जल अर्पित करने आते हैं।