Published On: Mon, Aug 12th, 2024

चेक से लेता हूं, चेक से देता हूं; जन सुराज के चंदे का हिसाब देंगे प्रशांत किशोर, बोले- सारा पैसा व्हाइट


दिग्गज चुनाव रणनीतिकार और जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि जन सुराज के दो साल से चल रहे अभियान पर खर्च हुआ सारा पैसा सफेद धन (White Money) है क्योंकि वो सिर्फ चेक से चंदा लेते हैं और चेक से ही बिल और सैलरी का भुगतान करते हैं। उन्होंने ऐलान किया कि अभियान (पदयात्रा पढ़ें) के बाद वो सारे चंदों का हिसाब जारी करेंगे जिससे पता चल जाएगा कि किसने कितना दिया और कहां खर्च हुआ। प्रशांत ने कहा कि पिछले 10 साल में उन्होंने जिन लोगों के साथ काम किया और जिन लोगों ने उनके साथ काम किया, देश भर में फैले उन सारे लोगों से वो चंदा मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि जन सुराज के उम्मीदवारों को वो दूसरे दलों से प्रचार, संगठन और पैसा में कमजोर नहीं पड़ने देंगे।

प्रशांत किशोर ने लाइव सिटीज के साथ एक इंटरव्यू में जन सुराज की फंडिंग के सवाल पर कहा- “प्रशांत किशोर के पास सरस्वती की कृपा है। लक्ष्मी सरस्वती से आती हैं। प्रशांत किशोर के पास सरस्वती का वरदान है। बापा-दादा उद्योगपति नहीं हैं, जमींदार नहीं हैं. हम कोई धंधा, बिजनेस या ठेकेदारी भी नहीं करते। बिहार में कोई नहीं कह सकता कि मैंने एक रुपया लिया हो।” प्रशांत ने कहा- “पैसा आता है उन लोगों से, पूरे देश से, जिन्होंने पिछले 10 साल में मुझे काम करते देखा है। जो मेरे अनुभव को, मेरी समझ को, मेरी विद्वता को, मेरे पराक्रम को, मेरे प्रयास को मानते हैं कि ये आदमी कुछ कर सकता है। उसी अनुभव, उसी प्रयास, उसी विद्वता से मैंने एक-दो नहीं, दसियों राज्यों में लोगों की मदद की, उनको सरकार बनाने में मदद की।”

प्रशांत किशोर ने कहा कि जितने लोगों ने उन्हें काम करते देखा, जिनके साथ उन्होंने काम किया है या जिन्होंने उनके साथ काम किया, वो एक बहुत बड़ा समूह है। उन्होंने बताया कि वो उन सबके सामने हाथ फैला रहे हैं कि सबसे गरीब और पिछड़े राज्य बिहार में वो चाहते हैं कि गरीब से गरीब का लड़का भी अगर काबिल है तो उसको चुनाव लड़ाया जाए। पीके ने कहा-“उसके सामने बालू माफिया है, शराब माफिया है, विधायक का बेटा है, सांसद का बेटा है, लेकिन उसे लड़ाने के लिए प्रशांत किशोर है। तुम पैसा दो ताकि वो पैसे के कारण ना हारे। पूरे हिन्दुस्तान से पैसा मांगकर ला रहा हूं।”

जन सुराज के चंदे में काला धन होने की संभावनाओं को खारिज करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि सब बिल्कुल व्हाइट में आ रहा है। उन्होंने कहा- “किसी को एक रुपया कैश में नहीं दिया है। किसी को सैलरी या बिल का भुगतान कैश में नहीं किया। कोई खड़ा होकर कह दे तो कैमरे पर माफी मांग लूंगा। चेक से ही पैसा लेता हूं और चेक से ही पैसा खर्च करता हूं। हर महीने का किसने दिया और कहां खर्च हुआ, हिसाब दूंगा। अभियान खत्म होने के बाद।” 

राष्ट्रीय पार्टियों और उनके संसाधन के मुकाबले जन सुराज की तैयारियों पर प्रशांत किशोर ने कहा कि वो सोच-समझकर आए हैं कि कितना पैसा बहाना पड़ेगा, कितनी मेहनत करनी पड़ेगी, कैसी व्यवस्था बनानी पड़ेगी, कितना चंदा जमा करना होगा। उन्होंने कहा कि जन सुराज के कैंडिडेट को पैसे की कमी नहीं होने देंगे। प्रशांत ने कहा- “गरीब घर के लोग पैसा और जाति की चिंता ना करें। चुनाव, संगठन, कार्यकर्ता की चिंता मत करो। इन सभी चीजों में तुमको बाकी दलों से आगे कर दूंगा। तुम बस समाज का वोट जीतकर लाओ।”

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>