पटना में TRE-3 शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, BPSC ऑफिस के बाहर हंगामा; क्यों मचा बवाल?
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
वन कैंडिडेट वन रिजल्ट की मांग को लेकर बीपीएससी TRE 3 के शिक्षक अभ्यर्थियों ने पटना में सोमवार को प्रदर्शन किया। सड़क पर उतरे अभ्यर्थियों पुलिस के बीच जमकर नोक झोंक हुई। इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया जिसमें कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए। पुलिस ने उनका नेतृत्व कर रहे दिलीप कुमार को हिरासत में ले लिया जिससे प्रदर्शनकारी और भी भड़क गए। टीचर भर्ती के अभ्यर्थियों ने सड़क पर जमकर बवाल किया।
बीएससी की तैयारी कर रहे टीआरई 3 के शिक्षक अभ्यर्थियों ने पहले से ही इस प्रदर्शन का ऐलान कर रखा था। वन कैंडिडेट वन रिजल्ट की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने आंदोलन की चेतावनी सरकार को दे रखी थी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सैकड़ो की संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी राज्य के विभिन्न जिलों से सोमवार को पटना पहुंच गए। बीएससी कार्यालय से कुछ दूर पर सैकड़ो की संख्या में टीचर भर्ती कैंडिडेट जमा हो गए और जुलूस की शक्ल में बीपी एससी की ओर बढ़ने लगे। शिक्षकों के ऐलान के कारण पुलिस पहले से तैनात थी।
पुलिस ने जब सचिवालय के पास उन्हें बलपूर्वक रोकने की कोशिश की तो नोक झोंक शुरू हो गई। शिक्षक अभ्यर्थी पीछे हटने को तैयार नहीं थे। वे बीएससी कार्यालय पर पहुंचकर घेराव और प्रदर्शन करना चाहते थे। पुलिस के रोकने पर जब उनकी बात मानने को तैयार नहीं हुई तो सुरक्षा बलों ने लाठी चार्ज कर दिया . प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों को पुलिस वालों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा। इस दौरान कई प्रदर्शनकारी सड़क पर गिर गए और उन्हें चोट आई।